स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है : मुख्यमंत्री

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  विद्युत भवन परिसर में 7522.38 करोड़ रुपए की योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन एवं लोकार्पण किया| इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि  तीन माह के बाद ऊर्जा विभाग के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं, ऊर्जा विभाग अपने कामों को जितनी तेजी से कर रहा है, उससे हम सबको काफी प्रसन्नता हो रही है|  6 वर्ष पूर्व 15 अगस्त 2012 को स्थानीय गांधी मैदान में झंडोतोलन के बाद अपने भाषण के दौरान कहा था कि अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं कर पाए तो 2015 के चुनाव में वोट नहीं मांगेंगे, इन छह वर्षों में बिजली क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है, हर गांव एवं हर टोले तक बिजली पहुंच गई है| ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि 38 जिलों में से 17 जिलों में हर इच्छित व्यक्ति के घर तक बिजली पहुंचा दी गई है,इन 17 जिलों में से 10 जिले उत्तर बिहार के हैं और 7 जिले दक्षिण बिहार के हैं| सात निश्चय में से एक निश्चय हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है, जो कि इस वर्ष के अंत तक पूर्ण होना है, इस संबंध में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव ने आश्वस्त किया है|मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग को सुझाव देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बिजली बिल समय पर उपलब्ध कराएं, पहले लोगों को बिजली बिल समय पर नहीं मिलता था, जो बिजली का बिल मिलता था उसमें भी काफी गड़बड़ियां रहती थीं|अब इस क्षेत्र में तेजी से काम हुआ है और स्थिति में सुधार हो रहा है,अब स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था की जा रही है, जिससे समय पर बिजली बिल का भुगतान हो रहा है| इससे विद्युत विभाग की आमदनी में बढ़ोतरी हो रही है, पिछले वित्तीय वर्ष में 8000 करोड़ रुपए की आमदनी इस विभाग को हुई थी|मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली चोरी की समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है, इसके लिए नए तरीके लागू किए जा रहे हैं,अब सप्लाई के तार कोटेड रहेंगे जर्जर तारों को बदलना भी एक महत्वपूर्ण कार्य है|पुराने एवं जर्जर तारों को बदलने के लिए 3000 करोड़ रुपए की योजनाओं का शुभारंभ पहले ही किया जा चुका है,इस कार्य को पूर्ण करने के लिए विभाग ने तीन वर्ष का लक्ष्य रखा है|मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्युतीकरण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अभियंताओं को पुरस्कृत किया गया है, विद्युत भवन में आधुनिक पुस्तकालय, महिला कॉमन रुम एवं सभागार का उद्घाटन किया गया है, इसका लाभ आप सबलोगों को होगा| कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत ने भी संबोधित किया|इस अवसर पर मुख्य सचिव दीपक कुमार, बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष एसके नेगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष आर लक्ष्मणन, नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष संदीप केआर, प्रधान लेखाकार नीलोत्पल गोस्वामी, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी  बाला मुरुगन डी, जिलाधिकारी कुमार रवि सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, विभिन्न कंपनियों के निदेशक, अभियंता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *