बिहार के किसानों को केन्द्र सरकार हरसंभव मदद करेगी : शिवराज

नई दिल्ली/पटना : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कृषि भवन, नई दिल्ली में आज बिहार में संचालित केन्द्र प्रायोजित योजनाओं, बीज, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर कृषि मंत्री बिहार मंगल पाण्डेय, सचिव, कृषि विभाग संजय कुमार अग्रवाल तथा विभागीय अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई| इस बैठक में भाग लेने के लिए बिहार से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली गया था|बिहार के कृषि मंत्री ने बताया कि 23 अगस्त, 2024 को केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, द्वारा कृषि भवन, मीठापुर, पटना में किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग, बिहार द्वारा भारत सरकार को एक ज्ञापन सौपा गया था|केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही नई दिल्ली में बिहार के किसानों को सहायता हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की जायेगी, आज की बैठक इसी परिपेक्ष्य में आयोजित की गई थी|केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार ने कहा कि बिहार के किसानों को केन्द्र सरकार हरसंभव मदद करेंगी|सचिव, कृषि विभाग, बिहार के कृषि सचिव संजय कुमार अग्रवाल द्वारा एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया|इस बैठक में भारत सरकार की ओर से सचिव, कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग डॉ. हिमान्शु पाठक, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, अपर सचिव-सह-वित्तीय सलाहकार संजीव कुमार,अपर सचिव श्रीमती शुभ्रा ठाकुर,संयुक्त सचिव यांत्रिकरण श्रीमती एस. रूक्मणी,संयुक्त सचिव श्रीमती योगिता राणा,राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के सलाहकार मनोज गुप्ता, डिजिटल क्रॉप सर्वे की सलाहकार श्रीमती रूचिका गुप्ता तथा बिहार सरकार की ओर से प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य बीज निगम डॉ.आलोक रंजन घोष, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के नोडल पदाधिकारी समीर कुमार एवं कृषोन्नति के वरीय नोडल पदाधिकारी मो. इस्माईल उपस्थित थे|

0Shares