पटना : गिनीज वर्ल्ड बुक में 1979 में दर्ज 18 दिनो तक निराहार रहने का ऑस्ट्रिया के एंड्रॉयस मिहाबेज के रिकॉर्ड को आज नेपाल के राजेंद्र रेग्मी ने 19 वें दिन निराहार रह तोड़ दिया| विगत एक अगस्त से पटना के कंकड़बाग लोहिया पार्क के निकट एमआईजी 76 मे नेपाल निवासी राजेंद्र रेग्मी उर्फ निराहार बाबा बिना भोजन जल के सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में बैठे हुए है|गिनीज वर्ल्ड बुक मे दर्ज ऑस्ट्रिया निवासी एंड्रियास मिहावेज के नाम रिकॉर्ड को आज उन्नीसवां दिन तोड़ने पर जदयू के राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य मनोज लाल दास मनु, अखिल भारतीय अपराध विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर महासचिव अशोक जैन,न्याय मंच के संस्थापक पवन राठौर, सदस्य रूपेश कुमार सिंह, राजकुमार दिलीप,अजय झा, धीरज झा, वंदना कुमारी, अमृता कुमारी, तनिशा, रूपेश झा, राहुल कुमार,सतेन्द्र सिंह,विजय पांडे, अजीत कुमार, शुभम झा, आदि ने बाबा को बधाई दी और कहा कि बिहार की राजधानी पटना में राजेंद्र रेगमी उर्फ़ निराहार बाबा ने गिनीज वर्ल्ड बुक का कोई रिकॉर्ड तोड़ यह पटना व पूरे बिहार वासियों के लिए गौरव की बात है| प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि राजेंद्र रेगमी उर्फ़ निराहार बाबा पर शोध रक्षा मंत्रालय के अधीन डीआरडीओ संस्था से कराए|