भारतीय चिकित्सक संघ बिहार इकाई का दो दिवसीय सम्मेलन 27 से |

मुजफ्फरपुर : भारतीय चिकित्सक संघ (एपीआई) की बिहार इकाई का दो दिवसीय 28वां सम्मेलन शनिवार से मुझफ्फरपुर में शुरू हो रहा है|आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. बी.बी.ठाकुर एवं सचिव डा.कमलेश तिवारी ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया कि संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.आर.बंसोडे कल सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करेंगे इस कार्यक्रम में प्रदेश के नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा मुख्य अतिथि होंगे|डा. ठाकुर ने बताया कि सम्मेलन में बिहार के अलावा, झारखण्ड एवं ओडिशा के प्रतिनिधि भाग लेंगे|उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान स्नाकोत्तर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जायेगा क्योंकि वे ही हमारे भविष्य हैं|ऐसे छात्रों के लिए आज से ही ब्लड, गैस, हार्ट एवं कई अन्य बीमारियों के लिए चार कार्यशाला आयोजित की गयी,कार्यशाला में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा|डा. ठाकुर ने वेब क्वीज की चर्चा करते हुए कहा कि हृदयम् फाउण्डेशन के तत्वावधान में इस तरह का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है,सम्मेलन के दौरान नये सत्र के निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ  भी दिलायी जायेगी|इस मौके पर डॉ. बी.एन.झा, बरेली के डॉ. आर.आर.चौधरी और डॉ. ए.के. दास उपस्थित थे|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *