समाज का हर तबका पढ़ेगा तभी बिहार बढ़ेगा : नीतीश |

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाज का हर तबका पढ़ेगा, तभी बिहार बढ़ेगा|श्री कुमार ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पटना के पुनपुन प्रखंड के जाहिदपुर महादलित टोला में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए इस कार्यक्रम में 70 वर्षीय दीनदयाल दास ने झंडोत्तोलन किया|मुख्यमंत्री श्री कुमार ने इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार समाज के हर तबके तक शिक्षा की रौशनी पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है|मुख्यमंत्री ने प्रदेश से दहेज, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए लोगों से आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि इन कुरीतियों से छुटकारा पाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है|बाल विवाह और दहेज प्रथा बड़ी कुरीति है,इसके लिए कानून बना हुआ है लेकिन अब भी समाज में कुरीतियां व्याप्त है|दहेज के कारण ही लोग बेटियों की शादी कम उम्र में ही यह सोचकरकर देते हैं कि बेटी जब बड़ी हो जाएगी तो ज्यादा दहेज देना पड़ेगा|बाल विवाह के कारण बच्चियों को कितनी परेशानी झेलनी पड़ती है, कई बार प्रसव के दौरान बच्ची की मौत भी हो जाती हैं,दहेज प्रथा के कारण महिलाओं का उत्पीड़न होता है|यह पहले संपन्न लोगों के बीच प्रचलित था, लेकिन आज यह कुरीति आमलोगों के बीच में फैल चुकी है|श्री कुमार ने कहा दहेज प्रथा समाप्त हो सकती है इसके लिए बस एक संकल्प ले मन बना लीजिए तो यह खत्म हो जाएगा|चाहे कोई रिश्तेदार हो, हमारा दोस्त हो यदि वह अपने लड़के की शादी में दहेज ले रहा है तो उसकी शादी में शामिल न हों|जिस दिन आप मन बना लीजिएगा उसी दिन से इन कुरीतियों से छुटकारा मिलने लगेगा,हम विकास का काम करते हैं और यह निरंतर गति के साथ होता रहेगा|सरकार विकास चाहे जितना कर दें यदि समाज सुधार नहीं हुआ तो उस विकास का लाभ आपको नहीं मिल पाएगा|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *