पुरस्कार देते वक्त राष्ट्रपति कोविंद की आंखे भर आई |

शहीद कमांडो निराला की मां, पत्नी को देख भावुक हुए कोविंद

नईदिल्ली/एजेंसी : राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उस समय भावुक हो गये जब उन्होंने भारतीय वायु सेना के शहीद गरुड़ कमांडो ज्योती प्रकाश निराला को मरणोपरांत अशोक चक्र पुरस्कार शहीद की पत्नी को दिया |जब उदघोषक ने शहीद निराला की मां और पत्नी को मंच पर आमंत्रित करने के दौरान कमांडो निराला के साहसिक कारनामे को सुनाना शुरू किया उसी दौरान राष्ट्रपति भावुक हो गए और उनकी आंखें भर आईं| शहीद की मां और पत्नी को सम्मानित करने के बाद जब श्री कोविंद अपनी कुर्सी पर बैठे तो उनकी आंखों से आंसू छलक गये|गरुड़ कमांडो निराला तीन महीने पहले विशेष ड्यूटी पर कश्मीर के हाजिन में तैनात थे अौर इसी दौरान वह आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद  हो गए थे| श्रीनगर में हुए इसी ऑपरेशन के दौरान सेना की तरफ से की गई कार्रवाई में आतंकवादी मसूद अजहर का भतीजा तल्हा रशीद भी मारा गया था|शहीद कमांडो निराला बिहार के रोहतास के रहने वाले थे, वे साल 2005 में वायु सेना में शामिल हुए थे, कमांडो निराला जुलाई 2017 में विशेष ड्यूटी पर कश्मीर में तैनात किए गए थे|देश के इतिहास में पहली बार भारतीय वायु सेना के किसी गरुड़ कमांडो को अशोक चक्र से नवाजा गया है|

0Shares

36 Comments on “पुरस्कार देते वक्त राष्ट्रपति कोविंद की आंखे भर आई |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *