रिचर्ड एच थालेर को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल ।

richard

स्टॉकहोम ; अमेरिकी रिचर्ड एच थालेर को अर्थशास्त्र के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वर्ष 2017 का नोबेल पुरस्कार दिया जायेे़गा। अर्थशास्त्र और मनोविज्ञान के बीच की खाई को पाटने के लिए उन्होंने जो उल्लेखनीय कार्य किया है उसके लिए रिचर्ड को नोबेल पुरस्कार दिया गया है। 1945 में रिचर्ड एच थालेर का अमेरिका के न्यू जर्सी के ईस्ट अॅारेंज में जन्म हुआ था। 72 वर्षीय प्रोफेसर रिचर्ड ने बिहेवियर इकोनॉमिक्स और फाइनांस पर अध्ययन किया है। प्रोफेसर थालेर अमेरिकन एकेडमी अॅाफ अॅार्ट्‌स एंड साइंस के सदस्य हैं साथ ही वे अमेरिकन फाइनांस एसोसिएशन एंड द इक्नोमेट्रिक्स सोसाइटी के फेलो भी रह चुके हैं।

0Shares