डाॅ. बिपिन कुमार 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में नामित

नईदिल्ली : 11वां विश्व हिंदी सम्मेलन विदेश मंत्रालय द्वारा मॉरीशस सरकार के सहयोग से 18-20 अगस्त 2018 तक मॉरीशस में आयोजित किया जा रहा है, इस सम्मेलन का मुख्य विषय हिंदी विश्व और भारतीय संस्कृति है| सम्मेलन का आयोजन स्थल स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय सभा केंद्र पाई, मॉरीशस है| इस सम्मेलन में भारत सरकार के प्रतिनिधि मण्डल में विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव डाॅ. बिपिन कुमार का नाम सूची में शामिल किया गया है तथा विश्व हिन्दी के प्रवक्ता राहुल देव भी सम्मेलन में माॅरीशस जा रहे हैं|विश्व हिन्दी परिषद हिन्दी के संवर्द्धन के लिए अपने स्तर पर पिछले कई वर्षों से क्षेत्रीय स्तर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, महाविद्यालयों,   में संवाद, समन्वय और सामांजस्य स्थापित कर हिन्दी का प्रचार-प्रसार विभिन्न कार्यशालाओं और गोष्ठियों के माध्यम से करती आ रही है| ऐसे कार्यक्रमों में मुख्य वक्ता रूप में राष्ट्रवादी हिन्दी विद्वानों को व्याख्यान एवं पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया जाता है|विश्व हिन्दी परिषद राष्ट्रीय स्तर के दो कार्यक्रम हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को और विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी को आयोजन करती आ रही है|विश्व हिन्दी परिषद बहुत ही सशक्त एवं व्यवस्थित तरीके से पूरे भारत में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए दृढ़ संकल्पित है|डाॅ. विपिन कुमार, (पी.एच.डी.) प्रख्यात स्तंभ लेखक एवं राष्ट्रवादी विचारक विश्व हिन्दी परिषद के महासचिव के रूप में संस्था का सफल नेतृत्व कर रहे हैं,इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में सक्रिय योगदान दे चुके हैं, इन्होंने 15 से अधिक वर्षों से हिन्दी साहित्य एवं राष्ट्र भाषा की पूरे समर्पण के साथ सेवा तथा प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर पर अनेक सम्मेलनों में विभिन्न दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वाहन किया है|कार्पोरेट कार्यालयों एवं विभिन्न मंत्रालयों में अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित एवं हिन्दी भाषा में व्याख्यान दिए हैं, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन में हिन्दी के कार्यक्रमों के अतिथि वक्ता रहे हैं| नेहरू युवा केन्द्र संगठन, भारत सरकार के विभिन्न राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक युवा महोत्सव को संबोधित किया है, राष्ट्रीय सेवा योजना  द्वारा आयोजित हिन्दी कार्यक्रमों में अतिथि वक्ता के रूप में सेवा दी है|

0Shares

65 Comments on “डाॅ. बिपिन कुमार 11वें विश्व हिन्दी सम्मेलन में नामित”

  1. Excellent goods from you, man. I have understand
    your stuff prevvious to annd you’re jusst extremely magnificent.I actually like what yyou have acdquired here, really likke whhat yyou aare saqying andd
    tthe wayy iin which you saay it. Youu mmake it etertaining aand you
    sill caqre for to keedp iit wise. I cant wait to read mych mmore frrom you.
    Thiis is actually a gdeat site.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *