पहली बार प्रवासी बिहारी दिवस का किया गया आयोजन

पटना : प्रवासी बिहारी दिवस 2019 के आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश के बाहर रह रहे बिहारियों के लिए एक कड़ी का काम करना है|इस आयोजन के माध्यम से बाहर रह रहे बिहारियों को एक संदेश देना है कि कैसे बिहार को बेहतर बनाएं ओर कैसे बिहार से जुड़े जिससे बिहार को फ़ायदा हो साथ में रोज़गार भी उत्पन्न हो|प्रवासी बिहारी दिवस 2019 को प्रवासी भारतीय दिवस के तर्ज़ पर इस वर्ष पहली बार प्रदेश में आयोजित किया गया है|प्रवासी भारतीय दिवस दो वर्षों में एक बार आयोजित किया जाता रहा है,इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वैसे बिहारियों को एक मंच के माध्यम से जोड़ना है|बिहार फाउंडेशन और सीआईआई ने विभिन्न देशों के दूतावासों से संपर्क कर वैसे लोगों को चिन्हित किया जो अपने प्रदेश के लिए कुछ करने की सोच रहे हैं|कार्यक्रम के दौरान केके पाठक,प्रधान सचिव उद्योग विभाग सह सीईओ बिहार फाउंडेशन ने बिहार में हो रहे औद्योगिक और आर्थिक तरक्की के बारे में कहा कि कैसे बिहार निरंतर इज ऑफ डूइंग बिजनस में निरंतर प्रगति कर रहा है|उन्होंने कहा कि सीआईआई और बिहार फाउंडेशन एक साथ मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं|मौके पर इन्वेस्टमेंट कमिश्नर सह मैनेजिंग डायरेक्टर बीआडा आर एस श्रीवास्तव ने कहा कि हालिया दिनों में ही बिहार सरकार ने सेवा क्षेत्र के भी उद्योगों के लिए ज़मीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है|बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों से बातचीत को आगे कैसे बढ़ाया जाय जिससे ज्यादा लोग बिहार के बारे में जाने और बाहर रह रहे बिहारियों को एक मंच दिया जा सके|इस कार्यक्रम में 12 देशों से आये बिहारियों ने भाग लिया,समारोह में शिरकत करने वाले सभी आगंतुकों ने एक बात पर अपनी सहमती देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होने चाहिए ताकि लोगों के बिच बिहार में होने वाले विकासोन्मुख कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच पहुंचाया जा सके|

4Shares