महागठबंधन मल्लाह समाज के साथ : तेजस्‍वी

पटना : बिहार सरकार द्वारा प्रदेश में आंध्रप्रदेश सहित अन्य राज्यों की मछली बिक्री पर लगाये गए प्रतिबंध के खिलाफ विकासशील इंसान पार्टी  द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन के चौथे दिन 25 जनवरी को कई अनशनकारियों की तबियत बिगड़ गई|अनशनकारियों की तबियत खराब होते देख नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी प्रसाद यादव द्वारा जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया गया|इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी प्रसाद यादव ने कहा महागठबंधन बिहार के मल्लाह समाज की मांगों के साथ खड़ी है|उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन जीत दर्ज करेगी तथा एनडीए का सूपड़ा साफ़ हो जाएगा|श्री यादव ने कहा कि जल्द ही महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट हो जाएगी|इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में आयोजित किए जा रहे ‘माछ-भात’ भोज की सफलता को देखकर मुख्यमंत्री ने बिहार में आंध्रप्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाली मछली की बिक्री पर रोक लगाया गया है,जिससे लाखों मछुआरा परिवार के पास रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है|सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि अनशनकारीयों की तबियत बिगड़ने के कारण अनशन तुड़वाया गया है,परंतु मछली बिक्री पर प्रतिबंध हटने तक वीआईपी का आंदोलन जारी रहेगा|अनशनकारीयों गौतम बिंद,शिव बचन प्रसाद नोनिया,विजयंता बिंद,स्वर्णलता सहनी,अजय कुमार सहनी,बैद्यनाथ सहनी,राजकुमार सहनी,बालगोविंद बिंद,भगवान चौधरी,सागर केवट,प्रद्युम्न कुमार,व्यास निषाद,राजाराम मुखिया,रविंद्र मल्लाह,संतोष नागर,मिथुन कुमार,राजकुमार निषाद,हीरालाल निषाद,राजदेव प्रसाद,भगवान चौधरी,शिवजी चौधरी,उमेश प्रसाद निषाद,सुरेश सहनी,दिनेश निषाद,उमेश सिंह निषाद,राधेकृष्ण बिंद,जवाहर चौधरी,रामचंद्र सिंह निषाद,रामनंदन प्रसाद,पारस कुमार,राजेश कुमार बिंद एवं सदानंद सिंह निषाद,  शामिल थे|

1Shares