मैं कांग्रेस में पुनर्वापसी की हूं : लवली आनंद

पटना : पूर्व सांसद श्रीमती लवली आनंद पुत्र चेतन आनंद के साथ प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कांग्रेस के राज्य प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल,प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा,अखिलेश सिंह,वीरेंद्र राठौर,अनिल शर्मा,प्रेमचंद्र मिश्रा सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं|इस अवसर पर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्रीमती आनंद के पार्टी में शामिल होने से कांग्रेस पार्टी को एक जनाधार वाला नेता मिला है जो पार्टी के लिए हर्ष की बात है|इससे पूर्व श्रीमती आनंद का  काफिला पाटलिपुत्र स्थित उनके आवास से चलकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचा,जिसमें सैकड़ों गाड़ी पर सवार उनके समर्थक नारा लगा रहे थे|फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला,महासचिव ठाकुर उदय शंकर,प्रदेश प्रवक्ता पवन राठौर,दीपक सिंह,विकास कुमार,अधिवक्ता रवि प्रकाश,राजेश सिंह,महिला नेत्री श्रीमती रानी सिंह सहित कई नेता उपस्थित थे|कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात श्रीमती आनंद ने कहा कि मैं कांग्रेस में पुनर्वापसी की हूं,हमारे पुरखों की तीन पीढ़ियों ने अंग्रेजों से लड़ाइयां लड़ी और कुर्बानियां दी|हमारा घर कोसी में ‘आजादी का मंदिर’ था,जहां महात्मा गांधी और आचार्य कृपलानी जैसे महान लोग आते रहते थे|कांग्रेस हमारा पुश्तैनी घर है मैं चाहूंगी की जीवन का बाकी सफर और संघर्ष कांग्रेस के झंडे तले करती रहूं|इस अवसर पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला और प्रवक्ता पवन राठौर ने कहा कि राज्य और देश हित में सही समय पर सही फैसला श्रीमती आनंद द्वारा लिया गया है,जिसका बिहार की राजनीति में दुरगामी परिणाम होगा|

229Shares