जीविका द्वारा संचालित वस्त्र धुलाई केंद्र का हुआ शुभारंभ

दानापुर : अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर में जीविका दीदी की रसोई संचालन के साथ–साथ वस्त्र धुलाई केंद्र एवं साफ–सफाई सेवा का भी संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा|अब तक जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से अस्पताल में भर्ती मरीजों और आम लोगों को स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन मुहैया करवाया जा रहा है|अब लॉन्ड्री केंद्र एवं साफ –सफाई सेवा के खुलने से अस्पताल में वस्त्रों की साफ सफाई तथा अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाने का भी जिम्मा जीविका दीदियों के द्वारा संभाला जायेगा| जीविका दीदियां अस्पताल में मरीजों के एवं चिकित्सकीय कार्य से संबंधित अन्य वस्त्रों की धुलाई का कार्य करेंगी|वस्त्र धुलाई केंद्र एवं साफ –सफाई का उद्घाटन मुकेश कुमार सासमल जिला परियोजना प्रबंधकजीविका पटना, जिला परियोजना प्रबंधक जिला स्वास्थ समिति विवेक सिंह, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर डॉक्टर निभा मोहन, प्रबंधक अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर सुश्री सीमा कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया|इस मौके पर जीविका जिला परियोजना प्रबंधक, पटना मुकेश कुमार सासमल ने दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीविका दीदियों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल, दानापुर में जीविका दीदी की रसोई का संचालन पूर्व से ही सफलता पूर्वक किया जा रहा है और अपने अनुभवों का प्रयोग कर वे वस्त्र धुलाई केंद्र एवं साफ –सफाई का भी संचालन समुचित रूप से करेंगी|उन्होंने सभी दीदियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी इस दायित्व का निर्वहन सुचारू रुप से करें| उन्होंने कहा कि आपलोगों द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय और प्रेरक हैं|

 

0Shares