पटना वीमेंस कॉलेज में बढ़ते हुए भारत की सशक्त छवि को प्रस्तुत किया गया

टना : स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को पटना वीमेंस कॉलेज के शिक्षा विभाग में  78 वा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसका विषय “विकसित भारत” था| कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ इस कार्यक्रम के द्वारा देशभक्ति और बढ़ते हुए भारत की सशक्त छवि को प्रस्तुत किया गया|कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीत “हम सब भारतीय हैं. ” गाने से हुआ| इसके उपरांत शिक्षक प्रशिक्षु श्रीति कौशिक और सलोनी कुमारी द्वारा प्रेरणादायी भाषण ने भारत की एक देश के रूप में यात्रा और भविष्य के आदर्श छवि की कल्पना को शब्दों का आकार दिया|छात्राओं ने विकसित भारत और देश के स्वर्णिम भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना की,कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए भारत की कुछ प्रतिभावान और अग्रिम महिलाओं जैसे कि सुषमा स्वराज, पीवी सिंधु, सोनल मानसिंह, रूमा देवी सहित अन्य महिलाओं के जीवन और उपलब्धियां को रोल प्ले द्वारा प्रस्तुत किया|साथ ही छात्राओं ने देश से जुड़े सामान्य ज्ञान के रोचक प्रश्नों का उत्तर देते हुए अपनी शिक्षा और देश के प्रति भक्ति और जागरूकता का भी परिचय दिया,कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा एक लघु नाटक रहा| जिसमें छात्राओं ने भारत के विकसित और अपनी सभ्यता की जड़ों से जुड़ी हुई अद्भुत छवि प्रस्तुत की|कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण और अपने कर्तव्यों के सत्य निष्ठा की शपथ ली |वाइस प्रिफेक्ट सुषमा सिंह ने कार्यक्रम को अंतिम रूप देते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया|

0Shares