आॅनलाइन ई पोस्टल आॅर्डर खरीद करें अपना कार्य|

IMG_3669

पटना ; विश्व डाक दिवस के अवसर पर मुख्य डाक महाध्यक्ष एमई हक ने ई आईपीओ लांच किया। पोस्टल आॅर्डर के लिए आए दिन डाकघरों में लगने वाली भीड़ में इस शुरुआत से कमी आने की उम्मीद है। ई आईपीओ लांच होने के पश्चात प्रथम आईपीओ आरटीआई कार्य हेतु पंकज मिश्रा ने खरीदा। मुख्य डाक महाध्यक्ष ने कहा कि आॅनलाइन पोस्टल आॅर्डर की शुरुआत होने से विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म, काॅलेजों में नामांकन हेतु अब डाकघरों का चक्कर लगाने की जरुरत नहीं परेगी। यह सेवा अभी देश के तीन राज्यों बिहार, दिल्ली और कर्नाटक में शुरु की गयी है। आॅनलाइन पोस्टल आॅर्डर खरीदने के लिए उपभोक्ता को WWW.epostoffice.gov.in पर जाकर रजिस्टर्ड करना होगा। लाॅगइन करने के बाद पासवर्ड जेनरेट होते ही आरटीआई, नामांकन के अलावे परीक्षा फार्म सहित कई तरह के पोस्टल आॅर्डर का विकल्प आएगा, अपनी आवश्यकतानुसाार पेमेंट करने के बाद ई आईपीओ का नंबर दिया जायेगा जिसका उपयोग अपने कार्यों में कर सकते हैं। आवश्यकता होने पर ई आईपीओ का प्रींट भी निकाला जा सकता है। इस अवसर पर सहायक निदेशक राजदेव प्रसाद, नरसिंह महतो, चीफ पोस्ट मास्टर पंकज कुमार मिश्र, अरुण कुमार झा के अलावे उदय कुमार सहित कई कर्मचारी और पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares