दिब्यांग छात्रों के लिए कार्य करेगा काॅल सेंटर: गायत्री साही।

Gaytri Sahi

पटना ; बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में दिब्यांग छात्रों के लिए काॅल सेंटर खोला जायेगा। इस बात की जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी गायत्री साही ने देते हुए बताया कि इस काॅल सेंटर से दिब्यांग छात्रों को राज्य सरकार द्वारा उनके हित में चलाये जा रहे सभी कार्यक्रमों की जानकारी दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह सेंटर 15 अक्टूबर से कार्य करने लगेगा। काॅल सेंटर का नंबर जल्द ही जारी किया जायेगा, इस हेतु 6 काॅल नंबर जारी किये जायेंगे जिस पर काॅल करके दिब्यांग छात्र के अलावे कोई भी दिब्यांग छात्रों के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह नंबर टाॅल फ्री होगा जिस पर सुबह 10 से शाम के पांच बजे तक काॅल करके जानकारी लिया जा सकेगा। राज्य के सभी विद्यालयों को यह नंबर उपलब्ध कराया जायेगा अभी दो नंबर 15 अक्टूबर से चालू किये जायेंगे शेष चार इस माह के अंत तक उपलब्ध करवा दिये जायेंगे।

0Shares