पीएमसीएच का पुराना गौरव लौटाएंगे ; नीतीश।

03

पटना ; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय संवाद भवन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 614 करोड़ की स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का शिलान्यास और 252 करोड़ की 63 योजनाओं का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा। यह कार्य क्रमवार तरीके से किया जायेगा क्योंकि समय के अनुसार अस्पताल की री माॅडलिंग की जरुरत है, जिसे रणनीति बनाकर किया जायेगा।उन्होंने कहा कि  का पीएमसीएच का लोकेशन अच्छा रहने के साथ ही जगह भी काफी है। अस्पताल के कई भवन काफि पुराने हो चुके हैं इन भवनों में कोई अतिरिक्त कार्य नहीं किया जा सकता है, धीरे-धीरे पूरे कैंपस में नए भवन बनाकर पीएमसीएच का पुराना गौरव लाटाएंगे। हमारा संकल्प है कि राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश के टाॅप पांच राज्यों में लाया जाय। बिहार के नागरीकों को इलाज के लिए अन्य प्रदेशों में न जाना परे यह मेरा दूसरे चरण की स्वास्थ्य सेवा में सुधार का मुख्य लक्ष्य है। आनेवाले कुछ दिनों में कैंसर इलाज के साथ ही लीवर और किडनी ट्रांसप्लांट भी राज्य में सफलता पूर्वक किये जायेंगे। कोई मरीज अपनी इच्छा से रज्य के बाहर जाकर इलाज करवना चाहता है तो वो उनकी मर्जी है परंतु राज्य में जल्द ही इस तरह की ब्यवस्था शुरु होनेवाली है । सभी अस्पतालों में आधुनिक उपकरण लगाने के साथ ही बिहार को जल्द कालाजार से मुक्त किया जायेगा । बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड के माध्यम से दवाओं की आपूर्ति और उपकरणों की खरीद के साथ-साथ रखरखाव कि ब्यवस्था कि जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनवरी 2018 से सूचीबद्ध सभी दवाओं की आपूर्ति अस्पतालों में होने लगेगी, अगले माह (नवंबर) से अस्पतालों में भर्ती मरीजों को सप्ताह के सातों दिन सात रंग के चादर दिए जायेंगे। उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विचार ब्यक्त करते हुए कहा कि हमने 2005 से पूर्व का बिहार और उसके बाद का बिहार देखा है, हर क्षेत्र में काफी काम हुए हैं, स्वास्थ्य में भी बड़ा परिवर्तन आया है। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा,स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर.के. महाजन के अलावे कई अन्य विभागीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares