बीएसएसआर यूनियन ने लंबित मांगों को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया |

पटना ; बिहार  में कार्यरत दवा एवं 40 अन्य उद्योगों के बिक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी अखिल भारतीय फेडरेशन  के आह्वान पर विभिन्न आंदोलनात्मक कार्रवाई जैसे नुक्कड़ सभा पोस्टरींग जिला के श्रम अधिकारियों के समक्ष धरना स्मार-पत्र समर्पित करना आदि संघर्षों के अंतिम चरण में 10 अक्टूबर 2017 को  राज्यधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एक विशाल रैली का आयोजन किया|  राज्य के सभी जिलों से लगभग 3000 से अधिक बिक्रय प्रोत्साहन कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में  राज्यधानी की सड़कों पर अपने प्रबंधक के  खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया | राज्य सरकार से अपनी वर्षों से लंबित 12 सूत्रीय मांग जिसमें 3 सूत्रीय राज्य सरकार से है जबकि बाकी के सभी माॅंग केन्द्रीय
सरकार के यहाॅं लम्बित है | रैली एक आम सभा के रूप में परिणत हुआ जिसकी अध्यक्षता बीएसएसआर यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष अजय कुमार एवं रामा शंकर राय ने किया | आम सभा को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य महासचिव गणेश शंकर सिंह,सीटू के राज्याध्यक्ष और संयुक्त महासचिव दीपक भट्टाचार्या तथा  सचिव सह सीटू बिहार राज्य के कोषाध्यक्ष संजय चटर्जी, मंजूल कुमार दास अखिल भारतीय सह सचिव अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, बिहार के महासचिव राज किशोर राय ने बीएसएसआर यूनियन के इस आंदोलन को पूर्णतः समर्थन करते हुए राज्य सरकार से इनकी माॅंगो पर अविलम्ब  कार्रवाई की माॅंग की |आम सभा को बीएसएसआर यूनियन के महासचिव देवाशीष राय, संयुक्त महासचिव अनुपम कुमार और राज्य कोषाध्यक्ष मनोज चैधरी ने भी संबोधित किया |

0Shares