प्रशिक्षण कार्यक्रम से निखरेगा अधिकारियों का प्रबंधन कौशल : मंगल पाण्डेय

पटना  : कृषि मंत्री,मंगल पाण्डेय तथा सचिव, कृषि संजय कुमार अग्रवाल के समक्ष भारतीय प्रबंध संस्थान,बोधगया के निदेशक श्रीमती विनीता एस. सहाय तथा निदेशक बामेती, पटना धनंजय पति त्रिपाठी द्वारा कृषि विभाग के पदाधिकारियों के बैच के प्रशिक्षण हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया|भारतीय प्रबंधन संस्थान,बोधगया के प्रो.अमित श्रीवास्तव,सह प्राध्यापक तथा बामेती,पटना के श्रीमती शारदा शर्मा,उप निदेशक (कृषि) द्वारा सह हस्ताक्षर किया गया| इस मौके पर निदेशक कृषि मुकेश कुमार लाल,निदेशक उद्यान अभिषेक कुमार,अपर सचिव शैलेन्द्र कुमार सहित विभाग के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे|कृषि मंत्री ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन कृषि विभाग के सहायक निदेशक/उप निदेशक स्तर के सभी कोटि पदाधिकारियों के क्षमता संवर्धन तथा प्रबंधन कौशल को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा, पदाधिकारियों का प्रशिक्षण का कार्यक्रम बोधगया स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान में कराया जायेगा|यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले दो वर्षों की अवधि में चरणबद्ध तरीके से पूर्ण किया जायेगा, प्रशिक्षण के माध्यम से विभाग के 350 पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा, प्रत्येक बैच में कुल 30 पदाधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे|मंत्री ने कहा कि पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों के साथ कार्य करने में उनके व्यवहार तथा सोचने की क्षमता, कार्य करने की क्षमता यादि में गुणात्मक परिर्वतन लाना है|उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के उपरान्त उनके किसानों तथा विभाग के प्रति शोघ, जिम्मेदारी तथा विश्वसनीयता में बढ़ोतरी होगी, ऐसा मुझे उम्मीद है| उन्होंने पदाधिकारियों को बताया कि यह एक सुनहरा अवसर है कि अपने कार्य पद्धित में सुधार करने का, अपने को व्यवस्थित करने का तथा आप में कुछ नया सिखने का इच्छाशक्ति होनी चाहिए|इस मौके पर कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज के समय में हर क्षेत्र में प्रबंधन का गुण बहुत जरूरी है|आईआईएम द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम से पदाधिकारियों की दक्षता बढ़ेगी और विभाग की योजनाओं तथा कार्यों में उनके ज्ञान एवं कौशल का सर्वोत्तम उपयोग हो सकेगा|इसके उद्देश्यों में अधिकारियों में नयी चीजों व नये विचारों को ग्रहण करने, समय और ऊर्जा का प्रबंधन,नवोन्मेष और सुझाव देने योग्य व्यक्तित्व का निर्माण करना शामिल है| अधिकारी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से यह भी सीख सकेंगे कि विभाग और समाज के लाभ और उत्थान के लिए विभिन्न परिस्थितियों में कैसे संसाधनों का उपयुक्त उपयोग और प्रबंधन किया जाता है|डॉ. विनिता एस. सहाय, निदेशक भारतीय प्रबंध संस्थान,बोधगया ने अपने संबोधन में कहा कि बोधगया का भारतीय प्रबंध संस्थान देश का सबसे बड़ा प्रबंध संस्थान है|आज 293 शहरों के बच्चे भारतीय प्रबंध संस्थान, बोधगया में विभिन्न पाठयक्रमों में शिक्षा प्राप्त कर रहे है और यह खुशी की बात है कि 17 प्रतिशत छात्र बिहार के है|

 

0Shares