भागलपुर को जल्द मिलेगी सड़क जाम से मुक्ति : तारकिशोर

भागलपुर : उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद भागलपुर दौरे के क्रम में स्थानीय समाहरणालय में आयोजित बैठक में भागलपुर जिला अंतर्गत स्मार्ट सिटी के तहत क्रियान्वित योजनाएं, विकासात्मक कार्यों एवं राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा किया|उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले में स्मार्ट सिटी के तहत क्रियान्वित योजनाओं पर तेजी से काम होंगे तथा वाहन पार्किंग की समस्या का शीघ्र निवारण होगा| उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत भागलपुर में चार पार्किंग स्थल चिन्हि्त किए गए हैं, जिनपर शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा|उपमुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय भोलानाथ पुल पर संचालित योजना हेतु रेलवे के अधिकारियों से बात हुई है, रेलवे से इस संबंध में अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो गया है, इस दिशा में शीघ्र कार्य प्रारंभ होगा|स्मार्ट सिटी परियोजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन परियोजनाओं के तहत होने वाले निर्माण कार्य में किसी तरह की शिकायत नहीं होनी चाहिए|बैठक में मौजूद भागलपुर स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य संतोषजनक हो, यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाना चाहिए|समाहरणालय सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बिहार सरकार आत्मनिर्भर भारत के साथ-साथ आत्मनिर्भर बिहार बनाने के संकल्प पर काम कर रही है|विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है|समीक्षा के दौरान वाणिज्य-कर, माप-तौल,नगर निगम, निबंधन, परिवहन, खान एवं भूतत्व विभागों के अंतर्गत राजस्व संग्रहण की समीक्षा की गई|बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में जून माह तक हुए राजस्व संग्रहण के विषय में विस्तार से प्रतिवेदन प्रस्तुत किया|उप मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व संग्रहण के मामले में लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु अधिकारी संवेदनशीलता के साथ काम करें|जल-जीवन-हरियाली के माध्यम से वैश्विक जल संकट की समस्या के निदान एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अनूठी पहल की है, जिसमें प्राकृतिक जल स्रोतों, कुआं,आहर, पईन, पोखर के जीर्णोंद्धार, वर्षा जल संचयन,पौधारोपण कार्यक्रम चरणबद्ध रूप से चलाए जा रहे हैं,सरकार की इन महत्वाकांक्षी योजनाओं पर सभी संबंधित पदाधिकारी तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ काम करें|बैठक के दौरान भागलपुर के सांसद, कहलगांव, गोपालपुर, भागलपुर, पीरपैंती के विधायक,भागलपुर नगर निगम के महापौर, जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक (नगर), जिला परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक-सह-नगर आयुक्त सहित जिला स्तरीय पदाधिकारीगण एवं बीएससीएल के अन्य अधिकारी उपस्थित थे|बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री ने सैंडिस कंपाउंड जाकर ओपन स्पेस डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत चल रही स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का भी जायजा लिया,भौतिक निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सैंडिस कंपाउंड की चहारदीवारी, वाक-वे, लॉन टेनिस कोर्ट और ओपन एयर थिएटर का बारीकी से अवलोकन किया और वहां मौजूद भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की टेक्निकल टीम को दिशा निर्देश भी दिए|

0Shares