सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो पेगासस जासूसी की जांच : मदन मोहन झा

पटना : पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस ने सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में  जांच की मांग करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री  अमीत शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर बिहार कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा के नेतृत्व में राजभवन मार्च करके राज्यपाल के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा|राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा कमजोर किया जा रहा है|देश के प्रमुख लोगों के साथ हमारे नेता राहुल गांधी की जासूसी करने वाली यह सरकार डरी और सहमी हुई है,सत्ता में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गलत हथकंडे आजमा रहे हैं| देश को लगातार सच से दूर रखने की प्रधानमंत्री की कोशिशों में पेगासस जासूसी प्रकरण नया प्रतिमान है, केंद्र सरकार का व्यवहार तानाशाहों की भांति जबरन देश के लोगों पर अपना अधिकार जमाने वाला है|पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से देश की आंतरिक सुरक्षा को विदेशी कम्पनी के हाथों गिरवी रखने वाली यह सरकार करोड़ों रुपये के इस जासूसी सॉफ्टवेयर के लिए खर्च कर सकती है, लेकिन देश के नागरिकों के लिए कोरोना जैसी मोदी निर्मित आपदा पर उचित मुआवजा नहीं दे सकती|उन्होंने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में प्रधानमंत्री से सवाल किया कि इजरायली जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस की मदद से भारतीय राजनेताओं, न्यायाधीशों,पत्रकारों एवं  नागरिक अधिकारों के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित 121 प्रमुख भारतीय लोगों के फोन टैपिंग विवाद में केंद्र सरकार की संलिप्तता देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ गंभीर आपराधिक मामला है|इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सभी राज्यों के राजभवन में  महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन राज्यपाल को शिष्टमंडल ने सौंपा|राजभवन में ज्ञापन सौंपने वाले शिष्टमंडल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा, कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज, अशोक कुमार, डॉ समीर कुमार सिंह,पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, एमएलसी प्रेमचंद मिश्र, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, विधायक कुमारी प्रतिमा दास, विजेंद्र चौधरी, अजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक विनय वर्मा, ऋषि मिश्र, मनोज सिंह, गजानन्द शाही, पूर्व विधान पार्षद लालबाबू लाल, अजय सिंह, नागेंद्र विकल, प्रवक्ता जया मिश्र, अशोक गगनए,असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल, स्नेहाशीष वर्धन पांडेय, चन्द्रप्रकाश सिंह, प्रो मधुरेन्द्र सिंह, रामायण यादव, सत्येन्द्र बहादुर सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, रीता सिंह, सौरभ सिन्हा, संजीव कर्मवीर, डॉ आशुतोष शर्मा, अनोखा देवी, अखिलेश्वर सिंह, मृणाल अनामय, मंजीत आनन्द साहू, पुरुषोत्तम मिश्र, विनोद पाठक, सिद्धार्थ क्षत्रिय, वेंकटेश रमण, धनंजय शर्मा, प्रद्युम्न यादव, मनोज सिन्हा, सुधा मिश्र, शंकर झा, मिहिर झा, मृगेंद्र सिंह, मुकुल यादव, कुमार रोहित, रवि गोल्डन एवं राजीव सिन्हा उपस्थित थे|

 

0Shares