नदियों को स्वच्छ करने के लिए 30 योजनाएं स्वीकृत : उप मुख्यमंत्री

पटना : नमामि गंगे परियोजना के तहत देश में गंगा नदी सहित विभिन्न नदियों को स्वच्छ करने के लिए केंद्र सरकार ने अभियान चलाया है, इस अभियान के तहत बिहार में 30 योजनाएं स्वीकृत हैं|उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत  बनाए रखने के लिए इन परियोजनाओं पर नगर विकास एवं आवास विभाग तेजी से काम कर रहा है|उन्होंने कहा कि एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क प्रोजेक्ट के तहत मुंगेर, भागलपुर और हाजीपुर में निविदा प्रक्रिया पूरा करते हुए बुडको द्वारा संबंधित एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया जा चुका है|श्री प्रसाद  ने बताया कि मुंगेर में 350 करोड़ 78 लाख, भागलपुर में 385 करोड 9 लाख एवं हाजीपुर में 316 करोड़ 18 लाख की लागत से एसटीपी एवं सीवरेज नेटवर्क परियोजना के काम में तेजी आएगी|उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत एसटीपी को ऐसी जगह पर बनाया जाता है,जहां विभिन्न स्थानों से दूषित जल को लाया जा सके,घरों एवं फैक्ट्रियों के दूषित जल को चरणबद्ध प्रक्रिया के तहत साफ करने के बाद नदी अथवा तालाबों में छोड़ा जाता है| उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बिहार में अन्य स्थानों पर भी तेजी से काम किये जा रहे हैं|

0Shares