कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से रखे मुक्त : हिमांशु

पटना : बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने राज्य सरकार से  किसानों के हित में लॉकडाउन की अवधि में कृषि से संबंधित दुकानों को सप्ताह में दो दिन सोमवार और बृहस्पतिवार को खोलने की अनुमति को किसानों के खिलाफ बताते हुए इसे बढ़ाने की मांग की है| श्री हिमांशु  ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा की बिहार सरकार के इस निर्णय से खेती पर बुरा असर पड़ेगा, अभी सब्जी की खेती एवं आम-लीची जैसी फसलों के लिए किसानों को उर्वरक की सख्त आवश्यकता है|धान की खेती के लिए खेतों की जुताई का कार्य प्रारंभ है, इसके लिए किसानों को बीज उर्वरक, कीटनाशक एवं कृषि यंत्र की आवश्यकता होगी|विगत वर्ष भी लॉकडाउन की अवधि में कृषि कार्य से संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से छूट दी गई थी,इस वर्ष भी पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश की सरकार एवं कांग्रेस शासित राज्यों द्वारा किसानों के हित में कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा गया है|बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि कृषि संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखा जाए, जिससे धान के बिचड़े का बुआई एवं खेतों की जुताई ससमय होने के साथ ही किसानों को खेती से संबंधित सभी आवश्यक सामान ससमय उपलब्ध हो सके|

0Shares