मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना मरीजों की सुविधा का रखें ख्याल

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा 9 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल का वर्चुवल टूर के माध्यम से व्यवस्थाओं का समीक्षा किया|मुख्यमंत्री को समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, सीवान, पूर्वी चंपारण, नालन्दा, खगड़िया, औरंगाबाद, पटना एवं कटिहार जिले के जिलाधिकारियों ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी|उन्होंने मरीजों के इलाज की व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता, सामुदायिक किचन के माध्यम से मरीजों के परिजनों के भोजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टरों, नर्सों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता एवं उनका वर्क प्रॉसेस, जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट की उपलब्धता एवं  होम विजिट के संबंध में जानकारी दी| पीएमसीएच, एनएमसीएच,डीएमसीएच दरभंगा, जेएलएनएमसीएच भागलपुर, केटीएमसीएच मधेपुरा, एएनएमसीएच गया, वीआईएमएस पावापुरी, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर एवं जीएमसीएच बेतिया में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल के संबंध में जिलाधिकारियों एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट-प्रिसिंपल ने अस्पताल में मरीजों के लिये किये जा रहे व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी| स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोराना संक्रमण की अद्यतन स्थिति एवं बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी|वर्चुअल टूर के दौरान कुछ मरीजों के परिजनों से मुख्यमंत्री ने बात करते हुए वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली,परिजनों ने इलाज एवं सेंटर पर की जा रही व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जतायी|वर्चुअल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों के द्वारा सेंटरों पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, आपलोगों ने मरीजों के परिजनों से बात करायी, मरीजों की स्थिति भी बतायी,हमारी कामना है कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों|मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें तथा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठायें|उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की भी पूरी खबर रखें, होम विजिट करते रहें ताकि मरीजों का उनके घर पर बेहतर ट्रीटमेंट हो सके| कोविड अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों की हर सुविधा का ख्याल रखें,कम्युनिटी कीचेन के माध्यम से परिजनों को ससमय भोजन उपलब्ध कराते रहें|मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखें, सरकार की तरफ से संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल में आईसीयू बेड की संख्या और बढ़ायें|वर्चुअल टूर में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारीगण, वरीय पुलिस अधीक्षक-पुलिस अधीक्षक, चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी जुड़े हुए थे|

 

 

0Shares