महिला कल्याण समिति द्वारा किया जा रहा निःशुल्क जांच : अर्चना

पटना : स्थानीय भूतनाथ रोड स्थित महिला कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे एमकेएस कोविडकेयर में कोबिड टेस्टिंग जांच शिविर लगाकर लोगों का निशुल्क कोबिड टेस्ट विगत चार दिनों से किया जा रहा है, कैंप में रैपिड एंटीजन के साथ ही आरटीपीसीआर दोनों ही जांच की  सुविधा उपलब्ध है|महिला कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहे एमकेएस कोविड केयर अभियान के तहत डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी विचार मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चना रॉय भट्ट विगत एक महीने से कोरोना से संबंधित विभिन्न समस्याओं का हल इन संस्थाओं के पदाधिकारियों के सहयोग से जागरूकता फैलाने का काम करते आ रही है|इस जांच शिविर के बारे में महिला कल्याण समिति की सचिव सह भाजपा महिला मोर्चा की प्रवक्ता श्रीमती अर्चना राय भट्ट ने बताया कि यह शिविर विगत पांच दिनों से जारी है,शिविर के आयोजन से अबतक लगभग एक हजार लोगों का टेस्ट किया जा चुका है| प्रतिदिन लगभग 150 से 200 लोगों का टेस्ट हो रहा है ,इस शिविर के माध्यम से आमलोगों को जांच के नतीजे दोनों माध्यमो से निःशुल्क उपलब्ध  है|श्रीमती भट्ट ने बताया की आज लगभग125 टेस्ट हुए है जिसमे एंटीजन के माध्यम से तीन संक्रमित पाए गये हैं| उन्होंने कहा की सरकार से हमारी गुजारिश है की ऐसे शिविर का आयोजन व्यापक स्तर पर बिहार के हर जिले में किया जाए जिससे हम बिहारवासी और मजबूती से कोरोना को हरा सके| इस कोबिड टेस्टिंग शिविर को सतीश कुमार,मिठू कुमार,भोला कुमार,अरविंद कुमार,अनन्या राज वंश ,श्री राजवंश एवं प्रदीप कुमार सहित कई स्वयंसेवियों ने सफल बनाने में सहयोग किया|

0Shares