अबतक 81 लाख 37 हजार किसान हुए लाभान्वित : अमरेन्द्र

पटना : कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि देश के सभी रैयत किसानों के परिवारों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित योजना है|योजना का मूल लक्ष्य किसानों की आय दुगुनी करने की भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, इस योजना पर खर्च होने वाली राशि शत प्रतिशत केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाती है|यह योजना वर्ष 2018-19 के 01 दिसंबर से लागू की गयी है,योजना का शुभारंभ Live प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 25 फरवरी 2019 को गोरखपुर, उत्तर प्रदेश से किया गया था|मंत्री ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य सभी किसान परिवारों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है,उचित फसल स्वास्थ्य और उचित पैदावार सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपादानों की खरीद में, प्रत्याशित कृषि आय के साथ-साथ घरेलू जरूरतों के लिए भी इस योजना के लिए 6 हजार रु. प्रतिवर्ष की राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है|बिहार में किसानों से डीबीटी पोर्टल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख 19 हजार आवेदन प्राप्त हुआ है, इसके विरूद्ध अभीतक 81 लाख 37 हजार किसानों को इस योजनान्तर्गत स्वीकृति प्रदान की गयी है|अबतक बिहार में इस योजना से लाभान्वित किसानों की संख्या –प्रथम किस्त पाने वाले 77.07 लाख 1541.58 करोड़, द्वितीय किस्त पाने वाले 76.47 लाख 1529.44 करोड़, त्रितीय किस्त पाने वाले 71.93 लाख 1438.75 करोड़, चतुर्थ किस्त पाने वाले 61.88 लाख 1237.70 करोड़, पांच किस्त पाने वाले 48.71 लाख 974.24 करोड़ छः किस्त पाने वाले 32.86 लाख 657.26 करोड़  एवं सातवां किस्त पाने वाले 7.11 लाख 142.24 करोड़ ,कुल लाभान्वित किसान 81.37 लाख 7521.25 करोड़ है| कृषि मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 14 मई 2021 को 80, 51, 549 किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अन्तर्गत 2-2 हजार रूपये की किस्त उपलब्ध कराया जायेगा, कुल 1610 करोड़ रूपये किसानों के खाते में अंतरित की जायेगी|

0Shares