बिहार में 25 मई तक बढ़ाया गया लाॅकडाउन : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों एवं सहयोगी पदाधिकारियों संग कोरोना महामारी के समीक्षोपरांत बिहार में लागू 10 दिवसीय  लाॅकडाउन जो 15 मई तक के लिए था उसे आगामी 10 दिनों तक बढ़ाते हुए 25 मई तक के लिए बढ़ाए जाने की घोषणा की है| मुख्यमंत्री ने कहा की राज्य में 5 मई से लागू लाॅकडाउन का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है, इसलिए राज्य हित में इसे आगामी 10 दिनों के लिए बढ़ाया जाना और लाभकारी रहेगा| उन्होंने कहा की लाॅकडाउन में पहले जो छूट दी गई थी उसमें कुछ संशोधन किया गया है, संशोधन के  तहत शहर में पहले आवश्यक सामानों की खरीददारी के लिए सुबह 7 से 11 बजे तक दुकान खोलने की छूट थी,जो अब सुबह 6 से 10 बजे जबकि गांवों में यह 8 से 12 बजे तक होगी| 15 से 25 तक के लाॅकडाउन में शादी समारोह में लोगों की उपस्थिति की संख्या 20 लोगों तक सिमित की गई है|

0Shares