जनहित में कोरोना दवा वितरण की हो ब्यवस्था : रामभजन

पटना : जवान किसान मजदूर पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए बिहार के पंचायतों में मास्क, सेनीटाइजर, साफ- सफाई, घरों का सेनिटाइजन, कराने के साथ ही प्रत्येक घरों में कोरोना दवा का कीट वितरण करवाने की मांग जनहित में किया है|श्री यादव ने कहा की कोरोना गांव-गांव में फैल चुका है, बिहार के लगभग 8600 (आठ हजार छः सौ) के करीब ग्राम पंचायतें कोरोना के चपेट में आ चुका है|अभी गांव में कोरोना के शुरुआती लक्षण ही दिखाई दे रही है, सर्दी, खांसी, बुखार आम बात है,अगर गांव में कोरोना महामारी का रूप धारण किया तो बिहार की हालात भी उत्तर प्रदेश जैसा हो जाएगा,जहां मृतक के शरीर को गंगा में फेंक दिया जा रहा है|गांव में कोरोना पर नियंत्रण हेतु गांव में स्थापित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, उप केंद्रों पर डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, कोरोना दवा की कीट, कोरोना जांच की व्यवस्था पंचायत में अवस्थित सभी पंचायत भवनों में उपलब्ध करवाया जाय| पंचायत के प्रार्थमिक, मध्य विधालयों के भवनों में कोरोना की वैक्सीन देने की व्यवस्था के साथ ही पंचायत में अवस्थित सभी आशा कार्यकर्ताओं, सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका के माध्यम से,या जीविका दीदियों के माध्यम से कोरोना दवा का वितरण सुनिश्चित किया जाय जिससे ग्रामीणों का कोरोना से बचाव हो सके|

0Shares