मन में बिहार अभियान को गति दिया जाएगा ; विजय कुमार चौधरी |

unnamed (43) पटना ; राज्य सरकार द्वारा बिहार फाउंडेशन को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के वैसे निवासीय जो देश अथवा विदेश में जहां भी रह रहे हैं उन्हें अपने गृह राज्य बिहार के प्रति रूचि एवं कुछ करने का अवसर प्रदान करना है |इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर ‘मन में बिहार’ अभियान को विभिन्न चरणों के माध्यम से सफल बनाने हेतु देश एवं विदेश में इस कार्यक्रम को प्रचारित एवं प्रसारित किया जा रहा है |इस बात की जानकारी जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने पत्रकारों के साथ वार्ता के दौरान दिया  वे मंत्री के साथ-साथ बिहार फाउंडेशन के अध्यक्ष भी हैं |उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ७ फरवरी १५ को अधिवेशन भवन में “बिहार को जानो” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा जिसमे बिहार के उद्योग मंत्री डॉ० भीम सिंह एवं विकास आयुक्त के अलावे अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे | इसके अलावे प्रवासी भारतीयों के लिए ग्लोबल चैप्टर नेटवर्किंग सेशन भी आयोजित किया जाएगा ,जिसमें बिहार से जुड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का हर प्रयास किया जाएगा |

0Shares

34 Comments on “मन में बिहार अभियान को गति दिया जाएगा ; विजय कुमार चौधरी |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *