कृषि मंत्री ने किया 6 प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास एवं एक का उद्घाटन

पटना : कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कृषि विभाग माप-तौल सुदृढ़ीकरण योजना के अन्तर्गत माप-तौल संभाग के 6 प्रयोगशाला भवन का शिलान्यास एवं 1 प्रयोगशाला भवन का उद्घाटन वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया|उद्घाटन के पश्चात मंत्री ने कहा कि राज्य के उपभोक्ताओं को उनके रोजमर्रा के उपयोग हेतु क्रय की जाने वाली सामग्री सही मात्रा में मिले इसके लिए कृषि विभाग के अन्तर्गत विधिक माप एवं तौल संभाग कार्यरत है, माप-तौल में उपयोग होने वाले उपकरणों का माप-तौल संभाग के पदाधिकारियों द्वारा नियमित रूप से सत्यापन एवं मुहरांकन किया जाता है|उन्होंने कहा कि व्यावसायिक माप-तौल उपकरणों का प्रयोगशाला में नियमित रूप से जांच भी किया जाता है, जिससे आम उपभोक्ताओं को सामान सही मात्रा पर उपलब्ध हो सके|इसके लिए राज्य के सभी जिलों में कार्यकारी मानक प्रयोगशालाओं का निर्माण कराया जा रहा है,पहले राज्य मुख्यालय पटना में ही मानक प्रयोगशाला की व्यवस्था थी,लेकिन अब हमलोगों ने सभी जिलों के मुख्य स्थानों पर मानक प्रयोगशाला स्थापित करने का निर्णय लिया है|अभी तक राज्य के कुल 35 स्थानों का चयन पूरे राज्य में प्रयोगशाला बनाने के लिए किया जा चुका है, जिसकी स्वीकृति एवं आवंटन भी निर्गत की जा चुकी है,अभी तक 15 मानक प्रयोगशालाओं का उद्घाटन हो चुका है,14 का निर्माण कार्य प्रगति पर है|उन्होंने कहा कि आज समस्तीपुर में1 मानक प्रयोगशाला का उद्घाटन किया जा रहा है,तथा 6 मानक का शिलान्यास किया जा रहा है,जिसमें मुसल्लहपुर हाट बाजार समित पटना, भोजपुर, बक्सर, शेरघाटी, रक्सौल एवं दलसिंहसराय शामिल है|उन्होंने कहा कि इसके लिए ऑनलाईन आवेदन करने एवं सत्यापन मुहरांकन का शुल्क भी ऑनलाईन जमा करने हेतु बेवसाईट का निर्माण किया गया है,जिसका पिछले महीने लोर्कापण किया जा चुका है, इस व्यवस्था को और सरल एवं सुगम बनाने के लिए साॅफ्टवेयर-ऐप का निर्माण कराया जा रहा है, जो जल्द ही कार्यरत हो जायेगा|इस अवसर पर आरा के सांसद एवं भारत सरकार के उर्जा राज्य मंत्री आर. के.सिंह एवं कृषि विभाग के सचिव डाॅ.एन. सरवण कुमार सहित विभाग के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे|

0Shares