मंत्री श्याम रजक ने किया बिहार पवेलियन का उद्घाटन

नई दिल्ली : 39वें अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के में बिहार दिवस के दिन बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने पवेलियन का उद्घाटन  और परिभ्रमण किया|बिहार पवेलियन में लगे सभी स्टालों के हस्तशिल्प एवं हस्तकरघा उत्पादों का मंत्री ने तारीफ किया|टेराकोटा, टिकुली, सिक्की एवं स्टोन क्राफ्ट के लाइव डेमो को देख उद्योग मंत्री काफी खुश हुए और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया|उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार दिवस समारोह का उद्घाटन करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही है,इस समारोह में बिहार प्रदेश से आए हुए लोगों को मैं राज्य दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देता हूं|इस अवसर पर बिहार के उद्योग सचिव नर्मदेश्वर लाल,उद्योग विभाग के निदेश पंकज कुमार सिंह,उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान के निदेशक अशोक कुमार सिन्हा,बिहार सूचना केंद्र के सहायक निदेशक लोकेश कुमार झा एवं बियाडा के पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद रहे|बिहार दिवस पर प्रगति मैदान के हंसध्वनि थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें बिहार के पारंपरिक लोक संगीत के गायक एवं गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति से बिहार दिवस के सांस्कृतिक संध्या को यादगार बना दिया|उषा कुमारी एवं नीतु कुमारी ने जहां अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया वहीं सतेंद्र कुमार व अमर आनंद की ग्रुप ने लोक नृत्य से लोगों को आकर्षित किया|राज्य सरकार द्वारा राज्य में युवावों के उद्यमिता को बढ़ाने के लिए बिहार स्टार्टअप नीति, 2017 लागू की गयी है, जिसमें अबतक 70 आवेदकों का चयन किया गया है, जिसमें से 60 स्टार्टअप को 5 करोड़ की राशि दी गयी है तथा 84 लाख रूपये 42 स्टार्टअप इन्क्यूबेशन संस्थान को दिया गया है|श्री रजक ने कहा कि बिहार सरकार का उद्देश्य राज्य के प्रत्येक व्यक्ति को गरीबी और अभाव से मुक्त करना है एवं 65 प्रतिशत युवा आबादी वाले युवा राज्य को रोजगार का बेहतर अवसर दिलाना है|

0Shares