पटना : स्थानीय प्रेम चन्द्र रंगशाला के बिहारंगम में नृत्य नाटिका गंगा एक रिश्ता का भब्य प्रदर्शन किया गया|नृत्य नाटिका गंगा एक रिश्ता समाज में गंगा की स्वक्षता व सुरक्षा का संदेश देती है,नाटिका की शैली कथक नृत्य है|भागीरथी की अथक तपस्या के बाद गंगा का पृथ्वी पर अवतरण की कथा को दर्शाती नाटिका है गंगा, इससे से जुड़ी हमारी भावना, कर्मकाण्ड की साक्षी है गंगा|जन्म से लेकर मृत्यु तक मानव जाति का गंगा से अटूट संबंध है|इस नाटक का आलेखन व निर्देशन : यामिनी द्वारा किया गया है,जबकि इस नाटक का मंचन कलाकार रवि मिश्रा,रोहित मेहरा,तान्या शर्मा,मुश्कान,शिवानी सिंह,पियूषी मिश्र,पुष्पांजलि कुमारी,कंचन कुमारी,माही एवं आकृति कुमारी द्वारा किया गया|