तुम और हम समर कैंप में प्रशिक्षुओं ने लिया भाग : यामिनी

पटना : 24 मई 22 से चल रहे “तुम और हम” समर कैंप 2022 में आज ग्यारहवें दिन सभी प्रशिक्षुओं ने उत्साह से भाग लिया|पेंटिग प्रदर्शनी हुई, जिसमे दो ग्रुप ने भाग लिया,सीनियर और जूनियर ग्रुप ने “बुद्धा द नेचर” पर अपनी तस्वीरों को प्रदर्शित किया|लगभग 60 प्रतिभागियों ने अपनी भावना को उकेरा, ये सभी प्रशिक्षु संतोष कुमार, सत्य प्रकाश एवं सुश्री यामिनी से मार्गदर्शन ले रहे हैं|पेंटिंग्स के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान में सीनियर ग्रुप से लक्ष्मी नारायण, क्षमता प्रिया और पूजा कुमारी एवं जूनियर ग्रुप में रिशांत सिंह प्रथम, अंश राज द्वितीय तथा रिदिमा तृतीय स्थान पर रही| प्रतियोगिता में निर्णायक शरद कुमार (डायरेक्टर एंड फाउंडर कोहबर: द सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर,मधुबनी) ने कहा सभी प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक कला को सुंदर से प्रस्तुत किया|कैंप में प्रशिक्षु योग, आर्ट एंड क्राफ्ट, वेस्टर्न व बॉलीवुड गाने पर डांस सिख रहे वही शास्त्रीय नृत्य और संगीत की भी शिक्षा भी ले रहे हैं, साथ ही उन्हें कई वाद्य यंत्रों से परिचित भी कराया जा रहा है,बच्चे वायलिन, तबला, सितार, बासूरी की लोकप्रियता की कहानियां सुन रहे हैं| शिक्षायतन की मुख्य न्यासी यामिनी (कथक नृत्यांगना )ने बताया कि कैंप में आने वाले दिनों में कई रोचक, मूल्यवान और ज्ञानवर्धक क्रियाकलाप आयोजित किया जायेगा|कार्यशाला में विभिन्न विशेषज्ञ रवि मिश्रा,प्रवीर कुमार, रोहित मेहरा, अनुरोध रंजन, सुश्री यामिनी, सुश्री रितिका, योगाचार्य  रितेश मिश्रा अपना बहुमुलय समय देकर प्रशिक्षुओं को संवार रहे हैं|

0Shares