कृषि अनुदान के लिए 30 तक कर सकते हैं आवेदन : प्रेम कुमार

पटना : कृषि मंत्री डॉ.प्रेम कुमार ने कहा है कि राज्य में इस खरीफ मौसम के खड़ी फसलों में बाढ़,अतिवृष्टि के कारण प्रभावित फसलों एवं अल्पवृष्टि के कारण कृषि योग्य परती भूमि रहने से किसानों को काफी क्षति हुई है,इस स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा किसानों को कृषि इनपुट अनुदान देने का निर्णय लिया गया है|यह अनुदान भारत सरकार द्वारा अधिसूचित प्राकृतिक आपदाओं एवं राज्य सरकार द्वारा स्थानीय आपदाओं के अधीन निर्धारित सहाय मापदंडों के अनुरूप दिया जायेगा|मंत्री ने कहा कि अल्पवृष्टि के कारण खरीफ 2019 मौसम में परती भूमि वाले किसानों को यह अनुदान 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर की दर से दिया जायेगा,यह अनुदान इस पूरे खरीफ मौसम में अल्पवृष्टि के कारण अपने खेत में किसी तरह की फसल नहीं लगा पाये हो एवं खेत परती रहा हो,ऐसे की किसानों को देय है|इसके अतिरिक्त जिन किसानों को बाढ़,अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के लिए वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए 6,800 रूपये प्रति हेक्टेयर,सिंचित क्षेत्र के लिए 13,500 रूपये प्रति हेक्टेयर,शाश्वत(पेरेनियल) फसलों के लिए 18,000 रू. प्रति हेक्टेयर तथा कृषि योग्य भूमि जहां बालू-सिल्ट का जमाव 3 ईंच से अधिक हो,के लिए 12,200 रू. प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान दिया जायेगा,यह अनुदान प्रति किसान अधिकत्तम 2 हेक्टेयर क्षेत्र के लिए देय होगा|किसानों को इस योजना के अन्तर्गत फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम एक हजार रुपये तथा शाश्वत(पेरेनियल) फसल क्षेत्र के लिए न्यूनत्तम दो हजार रूपये अनुदान दिया जायेगा|जिन किसानों को जुलाई, वर्ष 2019 में आई बाढ़ से हुई फसल क्षति हेतु कृषि इनपुट अनुदान का भुगतान किया गया है,उन्हें पुनः माह सितम्बर, वर्ष 2019 में आई बाढ़ से हुई फसल क्षति के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी मान्य नहीं होगा|डाॅ.कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ ऑनलाईन पंजीकृत किसानों को ही दिया जायेगा,जो किसान पूर्व से पंजीकृत नहीं हैं ऐसे किसान कृषि विभाग बिहार सरकार के डीबी पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें,या किसान अपना पंजीकरण अपने नजदीकी कॉमन सर्विस केंद्र वसुधा केंद्र,ई-किसान भवन में निःशुल्क करा सकते हैं|अनुदान की राशि किसानों को उनके आधार से जुड़े बैंक खाते में ही अंतरित की जायेगी|इस योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर, 2019 है,अभी तक 15,62,000 किसानों द्वारा आवेदन किया गया है|उन्होंने राज्य के किसानों से अपील किया कि ऑनलाईन आवेदन कर सरकार की इस महत्त्वकांक्षी योजना का लाभ अवश्य त करें|

0Shares