बस पर पथराव मामले में आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान |

चंडीगढ़/एजेंसी : हरियाणा बाल अधिकार संरक्षण आयोेग नेे गुरुग्राम मेें कल फिल्म पद्मावत का विराेध कर रहे अराजक तत्वोें  द्वारा  एक स्कूल बस पर पथराव की घटना पर स्वत: संज्ञान लेेते हुए गुरुग्राम उपायुक्त सेे पूछा कि इस घटना के पश्चात क्या कार्रवाई की गई है|
आयोेग की अध्यक्ष ज्योेति बैंदा द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार बस में पथराव के समय 23 बच्चे और तीन शिक्षिकाएं थीं और घटना के वीडियोे ग्रैब मेें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बच्चेे सहम हुए थे और नीचे झुककर खुद को बचाने की कोशिश कर रहेे थेे| प्रेस विज्ञप्ति केे अनुसार घटना मेें दोे बच्चाें के घायल होेनेे की भी खबर है, बयान के अनुसार आयोग इस घटना की कड़ी निंदा करता है और आयोेग ने गुरुग्राम उपायुक्त से कहा है कि इस घटना काे लेकर जो कार्रवाई की गई है उसकी तुरंत रिपोेर्ट दें| आयोग इस घटना को बेहद गंभीरता से ले रहा है और लगातार इस मामले पर उसकी नजर है,आयोग केे अनुसार घटना केे लिए जिम्मेदार तत्वों काेे बख्शा नहीं जाना चाहिए|ज्ञात हो कि पद्मावत फिल्म का विरोध कर रहे करणी सेना के समर्थकों ने कल गुरुग्राम स्थित जी डी गोयनका स्कूल की बस पर पथराव किया था|

0Shares

35 Comments on “बस पर पथराव मामले में आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *