प्रधानमंत्री ने बिहार को चार हजार करोड़ के परियोजनाओं की सौगात दी|

pm,14.10.17

पटना ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली से पहले राज्य को करीब चार (4) हजार करोड़ रुपये की सौगात दी|एक दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार 14 अक्टूबर 2017 को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के दौरान देश की 20 विश्वविद्यालयों को विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा के बाद मोकामा में प्रधानमंत्री ने 3769 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया|प्रधानमंत्री ने यहां नेशनल हाईवे (राष्ट्रीय उच्च पथ)  से जुड़े 3031 करोड़ रुपये के 4 (चार) परियोजनओं और 738.04 करोड़ रुपये के तीन परियोजनाओं का शिलान्यास किया| प्रधानमंत्री ने बिहार की जनता को आश्वासन दिया कि राज्य और केंद्र सरकार सूबे के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी|उन्होंने कहा कि आज भी जब कोई सांसद या गांवों के लोग उनसे मिलते हैं तो अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कों की मांग करते हैं|एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री  ने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय कृष्ण सिंह की तारीफ की साथ ही उन्होंने राष्ट्र कवि ‘दिनकर’ को याद करते हुए उनके द्वारा रचित कविता का पाठ भी किया|श्री मोदी ने जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया उनमें चार सीवरेज परियोजनाएं और चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना शामिल हैं| मोकामा में प्रधानमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किये जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया| इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी उपस्थित थे|केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अनुसार चार सीवरेज परियोजनाओं पर 738 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. यह परियोजनाएं बेऊर, सैदपुर, करमालीचक में लगेंगी| इनके जरिये 120 एमएलडी (10 लाख लीटर प्रतिदिन) क्षमता के नये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और 20 एमएलडी क्षमता के पुराने एसटीपी में सुधार का काम किया जायेगा, साथ ही 234.84 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क भी बिछाया जायेगा|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *