बिहार के नवनिर्माण में युवाओं को आगे आना होगा: पप्‍पू यादव|

PIC 1

पटना; जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा है कि भारत युवाओं का देश है और युवाओं में अपार संभावनाएं हैं| कुर्जी में तरुमित्र के तत्‍वावधान में आयोजित बिहार लीडरशिप फेस्टिवल में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि बिहार के नवनिर्माण के लिए युवाओं को आगे आना होगा|सांसद ने कहा कि किसी भी देश का भविष्‍य उसके युवा होते हैं, युवाओं को प्रशिक्षित करके देश की नयी पीढ़ी को संवारा जा सकता है|उन्‍होंने कहा कि सभ्‍यता और संस्‍कृति का विकास सदियों से चला आ रहा है, पीढि़या विकास का वाहक हैं| सांसद ने कहा कि राज्‍य में शिक्षा व्‍यवस्‍थ चौपट हो गयी है, इससे युवाओं का भविष्‍य अंधकारमय होता जा रहा है, शिक्षा और परीक्षा व्‍यवस्‍था की विश्‍वसनीयता समाप्‍त होती जा रही है, इसका खामियाजा हमारे युवाओं को भुगतना पड़ रहा है| इस मौके पर सांसद ने बिहार एक्‍सीलेंस अवार्ड से युवाओं को सम्‍मानित किया|

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *