अंतर्राष्ट्रीय मेगा ब्यापार मेला को एक दिन का विस्तार ; कुमार प्रभंजन |

DSC_7393

पटना ; स्थानीय ज्ञान भवन (गाँधी मैदान) के निकट में चार दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मेगा ब्यापार मेला सह प्रदर्शनी को एक दिन का विस्तार देते हुए पांच दिवसीय कर दिया गया है,यह मेला 16 के बदले अब  17 अक्टूबर तक चलेगा जिससे आयोजक और  ब्यापारियों में हर्ष ब्याप्त है| इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान थाईलैण्ड और देश के विभिन्न राज्यों से ब्यापारी कारोबार को आये हैं|यह मेला  सुबह 11 से रात के 9 बजे तक 17 अक्टुबर तक चलेगा|अफगानिस्तान के सुखे मेवे, घर को सजाने के कई सामान, डिजाइनर सोफे यहां उपलब्ध हैं| दीपावली के त्योहार के समय राजधानी की महिलाओं को खास तौर पर लुभा रहाहै, सोफे का रेंज 65,000 से लेकर 1,25,000 तक है|फर्नीचर और ब्रास आइटम में बेहद खुबसुरत एवं टिकाउ उत्पाद हैं जिसमें सिक्युरिटी के लिहाज से 11 फिचर वाले स्टील गेट दरवाजे खास आकर्षण का केन्द्र है|महिलाओं के पहनावों में अलग-अलग फैसन डिजाइन के कपड़े है, ऐसी भी रजाई है जो गर्मी में ठण्डक और ठण्ड में गर्माहट का एहसास कराती है|इस अंतर्राष्ट्रीय मेगा व्यापार मेला सह  प्रदर्शनी को पीएचडी चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री पटना ने द प्लानर्स के साथ मिलकर आयोजित किया है जो 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2017 तक नेक्सट जेन विज्ञापन कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के सह समर्थन में संचालित की जा रही है|नेकस्ट जेन इवेंट कंसल्टेंसी के डायरेक्टर कुमार प्रभंजन ने बताया कि पहले भी वे ऐसे अनेक इवेंट व व्यापार मेला का सफल आयोजन करा चुके हैं|उन्होंने कहा कि विभिन्न देशों और शहर के करीब 80 लोगों के प्रतिनिधि इस व्यापार मेला में हिस्सा ले रहे हैं, यह मेला  सह प्रदर्शनी बड़ी संख्या में भीड़ को अपनी और आकर्षित कर रही है|आयोजक ने इस मेला को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है|आगे भी पटना कैलेंडर में इस तरह के व्यापार मेला के आयोजन को और भव्य बनाने की उम्मीद की जा सकती है|श्री कुमार ने बताया कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बिहार में व्यवसाय को बढ़ावा देना है|  आगामी नवम्बर और दिसम्बर में इस तरह के कई और ट्रेड फेयर के आयोजन का लक्ष्य है|कुमार प्रभंजन ने ज्ञान भवन के निर्माण और उसके सोच के लिए सरकार को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके दूरगामी सोच का ही नतीजा है जो बिहार को यह सौगात मिली है| इस तरह के आयोजन से बिहार के लोगों को रोजगार व बिहार के व्यापार को बढ़ावा मिलेगा|

0Shares

38 Comments on “अंतर्राष्ट्रीय मेगा ब्यापार मेला को एक दिन का विस्तार ; कुमार प्रभंजन |”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *