मजदूरों के उत्थान के लिय सरकार गंभीर ; श्याम रजक |

shyam rajak,17.02.17 पटना ;  बिहार विधान सभा में जदयू के उप नेता विधायक श्याम रजक ने कहा की सरकार मजदूरों के उत्थान और मदद के लिए सदैव तत्पर है| वर्ष २००५  में जब जदयू की सरकार आयी तो असंगठित मजदूरों को  आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए कई योजनायें चलायी|वर्ष २०१७ अप्रैल तक असंगठित मजदूरों को ३९ हजार रूपये मुहैया कराने का प्रस्ताव है| इस बात का उल्लेख उन्होंने चितकोहरा में भवन मजदुर यूनियन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा|सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे यूनियन के अध्यक्ष शिवजी प्रसाद ने कहा की असंगठित मजदूर के आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिवार को कोई नही पुछता था|उन्होंने कहा की राज्य में जब से नीतीश कुमार की सरकार आई है तब से असंगठित मजदूरों को  समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है|इस मौके पर सीमा अफरोज , रंजीत झा , दुलारी देवी , फौजिया रानी समेत बड़ी संख्या में असंगठित मजदूर संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे|
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *