गरीब मरीजों का कम खर्च में अत्याधुनिक तकनीक से इलाज ; डॉ अनिल कुमार |

Dr. Anil पटना ; स्थानीय राजा बाजार स्थित डीवाइन हॉस्पिटल में राज्य का पहला घाव प्रबंधन और स्टोमा  केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया|हॉस्पिटल के  निदेशक डॉ. अनील कुमार ने बताया के वूंड मैनेजमेंट यानी घाव प्रबंधन और स्टोमा  केयर सेंटर में  हर प्रकार के गहरे पुराने घाव के साथ ही मधुमेह के मरीजों को होने वाले घाव का उपचार भी संभव हो गया है|इस अस्पताल में में मरीजों को उपचार के साथ इसके बारे में शिक्षित भी किया जाएगा|डॉ अनिल ने कहा कि सर्जरी के उपरांत स्टोमा  केयर  में ऐसे मरीजों को विशेष रूप से विशेषज्ञ टीम द्वारा पाउच तकनीक के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी और उनके परिजनों को इसके बारे में विस्तार से शिक्षित किया जाएगा,जिससे  मरीज़ एवं उनके परिजन खुद  सीखकर ऐसे मरीजों की देखभाल करने में सक्षम हो सके|यह सेंटर गरीब मरीजो को विशेष रूप से कम खर्च में अत्याधुनिक तकनीक से इलाज करेगा|उन्होंने बताया की मधुमेह के रोगियों को पैर में घाव हो जाता है जिसका  भली भांति उपचार नहीं करने से पैर को काटने की नौबत तक आ सकती है, इसलिए ऐसे रोगी के घाव का उचित देखभाल आवश्यक हो जाता है|इस अवसर पर अस्पताल के उप निदेशक मोशीर आलम ने कहा कि डीवाइन हॉस्पिटल राज्य का पहला ऐसा निजी अस्पताल है जहाँ विशेष रूप से घाव प्रबंधन और स्टोमा  केयर  की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है|इस दौरान डॉ. सरफ़राज़ अली डॉ. इर्शादुल हक़,हॉस्पिटल के मेनेजर रमेश सिंह यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे|
0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *