जल्द शुरू होगा बिहार के हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने का काम

पटना : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के अंतर्गत सोलर लाइट लगाने की योजना को विस्तारित रूप देने के लिए 13 एजेंसियों का चयन किया जा चुका है, इन 13 एजेंसियों के माध्यम से बिहार के गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने का काम जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा|इन तेरह एजेंसियों का चयन ब्रेडा के द्वारा किया गया है,ब्रेडा के द्वारा तेरह एजेंसियों को बिहार के सभी जिले आवंटित कर दिए गए हैं|ब्रेडा के द्वारा तेरह ऐजेंसियों के चयन के बाद कुछ अवांछित तत्वों के लोगों ने मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सात निश्चय योजना पार्ट 2 को पूरा करने वाली एजेंसियों पर गंभीर आरोप लगाया था|अवांछित तत्वों ने सरकार और एजेंसी की छवि धूमिल करने के लिए सनडिगो सोलर सॉल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि कंपनी का टर्नओवर 3 वर्ष के औसतन 10 करोड़ के पार नहीं है,आरोप में यह बताया गया है कि यह एजेंसी ब्रेडा के टेंडर मानक के खिलाफ है फिर भी उन्हें टेंडर दे दिया गया|सनडिगो सोलर सॉल्यूशनस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों द्वारा कागजात प्रस्तुत किया गया जिसमें स्पष्ट रूप से 3 साल का टर्नओवर औसत 20 कड़ोर 83 लाख 45 हजार 105 रूपए 78 पैसा पाया गया| कागजात के रूप में सीए द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र UDIN No. के साथ प्रस्तुत किया गया, UDIN Number को राष्ट्रीय मानक में प्रमाणित प्रमाण पत्र माना जाता है|कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वह ब्रेडा में भी मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे जिससे मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना पर आगे चलकर कोई भी झूठा आरोप न लगा सके|गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत राज्य के एक लाख दस हजार वार्डों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जाना है, हर वार्ड में दस लाइटें लगाई जाएंगी,लाइट लगाने वाली एजेंसी ही इसका अगले पांच वर्षों तक रख-रखाव करेगी|

0Shares