नबीनगर की चौथी इकाई से शीघ्र शुरू होगी विद्युत उत्पादन

औरंगाबाद/पटना : एनटीपीसी लिमिटेड और रेल मंत्रालय के संयुक्त उपक्रम भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड (बीआरबीसीएल) ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान विद्युत उत्पादन और वित्तीय लाभ हासिल करने में सफल प्रदर्शन किया है|सूत्रों के अनुसार बीआरबीसीएल के शीर्ष अधिकारियों ने नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 140 करोड़ रुपए के लाभांश का भुगतान एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष -सह- प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को दिया,लाभांश में एनटीपीसी लिमिटेड का हिस्सा 103.60 करोड़ रुपए और रेल मंत्रालय का हिस्सा 36.40 करोड़ रुपए है|इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीआरबीसीएल के अध्यक्ष -सह- एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू वी. ने एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष -सह- प्रबंध निदेशक गुरदीप सिंह को लाभांश राशि का चेक प्रदान किया|इस अवसर पर एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (वाणिज्य) सीके मंडल, बीआरबीसीएल की निदेशक और एनटीपीसी की कार्यपालक निदेशक (वित्त) सुश्री रेणु नारंग, बीआरबीसीएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीएम. जेना तथा बीआरबीसीएल के मुख्य वित्त अधिकारी अमरेंद्र कुमार उपस्थित थे |बीआरबीसीएल में एनटीपीसी की इक्विटी भागीदारी 74% और रेल मंत्रालय की इक्विटी भागीदारी 26% है|एनटीपीसी लिमिटेड और रेल मंत्रालय का संयुक्त उपक्रम बीआरबीसीएल की बिहार के औरंगाबाद जिले में नबीनगर थर्मल पावर परियोजना में 4 इकाइयाँ स्थापित की जा रही है, जिनमें प्रत्येक की उत्पादन क्षमता 250-250 मेगावाट है, इस परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 1000 मेगावाट है| फिलहाल यहां 3 इकाइयों से विद्युत उत्पादन हो रहा है और चौथी इकाई भी बनकर लगभग तैयार है, कम्पनी के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार चौथी इकाई से भी शीघ्र ही विद्युत का वाणिज्यिक उत्पादन प्रारंभ हो जाएगा|इस परियोजना की उत्पादित बिजली का 90% हिस्सा रेलवे को तथा 10% हिस्सा बिहार को प्राप्त होता है, इस परियोजना से विस्थापित-प्रभावित गाँव के विकास के साथ-साथ सामाजिक निगमित दायित्व के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, सड़क के क्षेत्र में बेहतर योगदान देकर समग्र विकास की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है|

             पटना से जितेन्द्र कुमार सिन्हा की रिपोर्ट :-

0Shares