युवा कांग्रेसी ने असम के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया

पटना : असम के मुख्यमंत्री हिम्नता बिस्वा शर्मा  द्वारा राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में हिम्नता बिस्वा  शर्मा का स्थानीय कारगिल चौक पर पुतला दहन किया गया|दर्जनों की संख्या में उपस्थित युवा कांग्रेसी आक्रोशित थे और हिम्नता बिस्वा  शर्मा के पुतले को जूते.चप्पल की माला पहनाकर महिलाओं का अपमान बंद करो, हिम्नता बिस्वा शर्मा इस्तीफा दो के नारे लगा रहे थे|प्रदर्शन के बाद संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि अपने आकाओं को खुश करने के लिए और बेरोजगारी.महँगाई जैसी सुलगती मुद्दों से ध्यान हटाने और पद पर बने रहने के लिए असम के मुख्यमंत्री के द्वारा एक ऐसी महिला पर अभद्र टिप्पणी की गई, जिन्होंने प्रधानमंत्री तक के पद को ठुकरा दिया|श्री पटेल ने असम के मुख्यमंत्री पर संवैधानिक पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खोने का आरोप लगाकर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि यह केवल भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी का अपमान नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं का महिलाओं के प्रति गंदी मानसिकता को भी दर्शाता है|उक्त अवसर पर पटना महानगर युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल यादव, चौधरी चरण सिंह, पूनम यादव, निधि पाण्डे, अभिषेक राज, निशांत, विशाल कुमार, मुकेश कुमार एवं ऋष्भ सहित दर्जनों की संख्या में युवा कांग्रेसजन उपस्थित थे|

 

 

0Shares