भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने दी इसरो वैज्ञानिकों को बधाई

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व  मंत्री  नंदकिशोर यादव ने पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, ईओएस-04 सहित तीन उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किये जाने पर इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिक देश की शान हैं, देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों से पूरा विश्व अचंभित है| कोरोनारोधी वैक्सीन से लेकर सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण तक में भारतीय वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाया है|श्री यादव ने कहा कि इसरो ने पीएसएलवी-सी52 मिशन के तहत तीन सैटेलाइट लॉन्च किये, इसमें से एक ईओएस-04 रडार इमेजिंग है, जिसे कृषि, वानिकी और पौधारोपण, मिट्टी की नमी और जल विज्ञान और बाढ़ और मौसम की स्थितियों के संबंध में हाई रेजोलूशन फोटोज भेजने के लिए डिज़ाइन किया गया है, इससे आने वाले समय में कृषि एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा|श्री यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश जमीन से अंतरिक्ष तक अपनी कामयाबी का परचम लहरा रहा है|भारत की पहचान वैश्विक फलक पर एक ऐसे देश के रूप में हो रही है, जो विकास की राह पर तेज रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है|

0Shares