आत्मनिर्भर भारत में इस्पात संयंत्र यथासंभव योगदान दे : आर सीपी सिंह

कर्नाटक : केन्द्रीय इस्पात मंत्री राम चन्द्र प्रसाद सिंह ने कर्नाटक में अपने त्रिदिवसीय दौरे के अंतिम दिन जिंदल विजयनगर इस्पात संयंत्र और NMDC लौह अयस्क खान में कर्मचारियों से मुलाकात की और उन्हें आत्मनिर्भर भारत में अपना यथासंभव योगदान देने के लिए प्रेरित किया |श्री सिंह ने जिंदल विजयनगर स्टील प्लांट की 5 मिलियन टन प्रतिवर्ष की क्षमता विस्तार की आधारशिला रखने के पश्चात कहा कि भारत में 300 मिलियन टन उत्पादन क्षमता प्राप्त करने में इससे मदद मिलेगी| विस्तार परियोजना से देश में उच्च गुणवत्ता स्टील की आपूर्ति  बढ़ेगी|मंत्री ने इंसपायर स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट में युवा खिलाडियों से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया|मंत्री श्री सिंह NMDC दोनिमलाई खान  पहुंचे जहाँ उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया और CISF द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया|वर्तमान में एनएमडीसी डोनिमलाई खदान से 7 एमटीपीए लौह अयस्क का उत्पादन कर रहा है जिसे एसपी-1 द्वारा संसाधित किया जाता है,कुमारस्वामी लौह अयस्क खदान की क्षमता 7.0एमटीपीए है और भविष्य में इसे बढ़ाकर 10.0 एमटीपीए किया जाएगा| कुमारस्वामी लौह अयस्क खदान से लौह अयस्क को संसाधित करने के लिए 7.0 एमटीपीए क्षमता के एसपी -2 स्क्रीनिंग प्लांट की स्थापना की जा रही है, जिसमें क्षमता को बढ़ाकर 10.0 एमटीपीए करने का प्रावधान है,ऐसे प्रावधान भी किए जा रहे हैं कि SP-2 KIOM और डोनिमलाई दोनों से लौह अयस्क को संसाधित कर सके|

0Shares