मुख्यमंत्री ने ‘डेस्टिनेशन बिहार-एक्सपो 2024’ का किया उद्घाटन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन तथा द कनफेडरेशन ऑफ रियल स्टेट डेवलपर्स एसोसिएषन ऑफ इंडिया (सीआरईडीएआई) द्वारा स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित ‘डेस्टिनेशन बिहार- एक्सपो 2024’ कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया,साथ ही इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित एवं बैलून उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया|इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रदर्शनी में विभिन्न औद्योगिक इकाईयों तथा राज्य के विभिन्न विभागों एवं उनके उपक्रमों द्वारा स्थापित किये गये स्टाॅलों का निरीक्षण किया|निरीक्षण के दौरान स्टाॅलों पर प्रदर्शित  किये गये उत्पाद एवं उसके कार्यों के संबंध में जानकारी ली|प्रदर्शनी में लगभग 250 इकाईयों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया गया है|इसमें राज्य सरकार के भी विभिन्न विभागों तथा उपक्रमों का स्टाॅल है,जिसमें बिहार के विकास एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है|राज्य के संसाधनों,विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति तथा भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शित करने के लिये 5 दिवसीय औद्योगिक प्रदर्शनी डेस्टिनेशन बिहार-एक्सपो 2024 का आयोजन किया गया है|इस तरह के आयोजन से आनेवाले समय में औद्योगिक निवेश बढ़ेगा और औद्योगिकरण को गति मिलेगी|इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डाॅ. एस.सिद्धार्थ, उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक,मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार,बिहार इंडस्ट्रीज ऐसोसिऐषन के अध्यक्ष के.पी.एस. केसरी, एक्सपो आयोजन समिति के अध्यक्ष राम लाल खेतान,एक्सपो आयोजन समिति के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी,नरेन्द्र कुमार,महासचिव गौरव साह,पूर्व कोषाध्यक्ष  मनीष तिवारी,पटना के जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, उद्योग जगत के उद्यमीगण उपस्थित थे|

 

 

0Shares