समाज का निर्माण तभी संभव जब हमसब जिम्मेदारी निभाएं : राठौर

पटना : सामाजिक संस्था ड्रीम नेशन का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया,इस अवसर पर संस्था के फाउंडर अमित कुमार सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा की ड्रीम नेशन (मानवता को समर्पित) चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन का मुख्य उद्देश्य समाज में आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना है|वर्तमान समय में ड्रीम नेशन चार प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दी है, जिसमें पहला आर्थिक आधार से पिछड़े परिवार के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना है,जिससे यह बच्चे किसी भी मामले में देश और दुनिया के बाकी समृद्ध परिवार के बच्चों की तुलना में कम ना रहे, दूसरा प्रोजेक्ट महिला सशक्तिकरण को लेकर है जिसमें जरूरतमंद महिला को सिलाई कढ़ाई बुनाई तथा कुटीर उद्योग से संबंधित ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना,तीसरा प्रोजेक्ट स्वास्थ्य को लेकर है जिसमें हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन चलाना है jताकि कोई भी आर्थिक और सामाजिक रूप से वंचित परिवार का कोई भी सदस्य अस्वस्थ ना रहे एवं चौथा प्रोजेक्ट मिशन ग्रीन इंडिया का है इसके तहत ऑफिस गार्डन कैंपस, खेत खलिहान या सड़क के किनारे पेड़ पौधे को लगाना एवं उसकी देखभाल करना है| कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रुप में विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह फिल्म अभिनेता जय सिंह राठौर ने  ड्रीम नेशन के संस्थापक अमित कुमार सिंह को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया साथ हीं कहा की एक सभ्य समाज का निर्माण तभी संभव है जब हम सभी मिलकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं| श्री राठौर ने संस्था को हमेशा मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा की जिस सकारात्मक सोच के साथ इस संस्था का निर्माण हुआ है मैं हमेशा संस्था के साथ रहूंगा और अपने चाहने वालों को भी इस संस्था से जुड़ने के लिए आग्रह करूंगा|विशिष्ट अतिथि के रूप में गंगा बचाओ अभियान के संस्थापक गुड्डू बाबा ने संस्था के सभी प्रोजेक्ट की सराहना की, साथ ही ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर गौरव राय, वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेविका विभा सिंह, सीआईएसएफ के वरिष्ठ पदाधिकारी मुन्ना सिंह एवं समाजसेवी एवं संगीतज्ञ नीतू नवजीत ने भी अपने संबोधन में सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई|

0Shares