पैसा आवंटित नहीं होने से राज्य के किसान मायूस : हिमांशु

पटना : बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस उत्तर बिहार के  अध्यक्ष हिमांशु कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की बिहार सरकार द्वारा कृषि यांत्रीकरण मद मे पिछले वर्षों में किए गए भारी कटौती एवं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक एक रुपया भी आवंटित नहीं किया जाना बिहार सरकार की किसान और कृषि विरोधी मानसिकता का परिचायक है|श्री हिमांशु ने कहा की पिछले वित्तीय वर्ष में यांत्रीकरण मद में लगभग 85.4% की कटौती राज्य सरकार द्वारा किया गया था, इस वर्ष उक्त मद में एक भी पैसा आवंटित नहीं किया गया है|वित्तीय वर्ष 2019-20 में  यांत्रीकरण मद में एक अरब तिरसठ करोड़ रूपए का आवंटन किया गया था वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में एक अरब 39करोड़ 31 लाख रुपए की कटौती कर मात्र 23 करोड 69 लाख रुपए का आवंटन किया जाना राज्य की कृषि व्यवस्था के प्रतिकूल है|श्री कुमार ने कहा खरीफ फसल की बुवाई का कार्य राज्य में शुरू हो चुका है,इस मौसम में सबसे ज्यादा यंत्र की आवश्यकता किसानों को खेती के लिए होती है,कोरोना महामारी को देखते हुए किसान यंत्र से खेती करने को प्राथमिकता देते हैं, ट्रैक्टर,रोटावेटर ,कल्टीवेटर डिस्क हैरो,पैडी ट्रांसप्लांटर, ड्रम सीडर, पंप सेट यंत्रों की आवश्यकता किसानों को इस मौसम में होती है, लेकिन राज्य और केंद्र सरकार द्वारा यांत्रीकरण मद में पैसा आवंटित नहीं करने से राज्य के किसान मायूस और हताश हैं|

0Shares