पर्यावरण बचाने के लिए करेंगे हर संभव प्रयत्न : नम्रता आनंद

पटना : दीदी जी फाउंडेशन की संस्थापिका एवं ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार की प्रदेश अध्यक्षा डॉ नम्रता आनंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्य प्रदेश स्थित बक्सवाहा जंगल की कटाई पर रोक लगाने का आग्रह किया है|ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन प्रसाद के Go green अभियान का समर्थन करते हुए डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि हम सब पर्यावरण को बचाने, जागरूकता फैलाने और देश के भविष्य को बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न करेंगे|विश्व पर्यावरण दिवस के लिए पर्यावरण जागरूकता सप्ताह दीदी जी फाउंडेशन और ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस बिहार द्वारा संयुक्त रूप से मनाया जा रहा है|डॉ नम्रता ने कहा प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन प्रसाद द्वारा इस अभियान के तहत आर्थिक मदद की जा रही है,अपने लिए तो सभी  जीते हैं, जो दूसरों के लिए जो जीता है वही सचमुच में इंसान है|पर्यावरण जागरूकता अभियान के दूसरे दिन कुरथौल पंचायत स्थित संस्कारशाला के बच्चों के बीच दीदी जी फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण ही उपाय,ऑक्सीजन एवं धरा नहीं तो सब धरा रह जाएगा, नामक विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई,जिसमें 75 बच्चों ने भाग लिया|मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में हीरे की खान के लिए बक्सवाहा के 382 हेक्टेयर में स्थित जंगल को काटकर हीरा उत्खनन करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई अनुमति की आलोचना करते हुए बच्चों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि हमें हीरा नहीं ऑक्सीजन चाहिए, जिससे हम सभी अपने सुरक्षित भविष्य को देख सकें|नम्रता ने कहा कि रागिनी रंजन की मुहिम,गो ग्रीन अभियान किचन वेस्ट पदार्थों का पर्यावरण में उपयोग, छत ,बालकनी, खाली पड़ी बंजर जमीन, बाउंड्री करके छोड़ी गई जमीन, अपने खाली कैंपस सभी जगह पौधे लगाने कि इस अभियान में हम सब को उनका समर्थन करते हुए   देश को पर्यावरण से होनेवाली संकट से बचाने का सार्थक प्रयास करना चाहिए|गो ग्रीन साप्ताहिक अभियान के दूसरे दिन संस्कारशाला के बच्चों ने पर्यावरण से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया,प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को मास्क और विजेता बच्चों को सेनेटाइज़र पुरस्कार स्वरूप दिया गया, इस अवसर पर बच्चों द्वारा लगभग दो सौ  पौधे भी लगाए गए|इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिथिलेश कुमार सिंह,चुन्नू सिंह,रंजीत ठाकुर एवं गौरी कुमारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

0Shares