रियायत के साथ 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन : तारकिशोर

पटना : बिहार में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन में रियायतों के साथ आगामी 8 जून तक लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया राज्य सरकार ने लिया है|उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि कोरोना संक्रमण में कमी आई है,परंतु कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अभी भी अधिक है, संक्रमण को रोकने के लिए एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को कुछ रियायत के साथ बढ़ाया गया है|उन्होंने कहा कि कुछ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानें 2 जून से 8 जून तक 6 बजे पूर्वाह्न से 2 बजे अपराह्न तक खुलेंगी, 25 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी कार्यालय खुलेंगे,गैर सरकारी कार्यालय अभी बंद रहेंगे|उन्होंने कहा कि सभी दुकानें एवं प्रतिष्ठान एक दिन बीच कर (अल्टरनेट दिन) प्रातः 6 बजे से 2 बजे अपराह्न तक खुलेंगे| उर्वरक, बीज, कीटनाशक और कृषि यंत्रों से संबंधित प्रतिष्ठान, दुकानें, आवश्यक खाद्य सामग्री,फल एवं सब्जी, मांस, मछली, दूध, पीडीएस की दुकानें प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से 2 बजे अपराह्न तक खुलेंगे| फल एवं सब्जी की दुकानों के लिए संबंधित जिला पदाधिकारी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे, जिससे एक ही स्थान पर दुकानें न रहें, और भीड़ न हो|
उन्होंने कहा कि दुकानों-प्रतिष्ठानों में सभी के लिए हमेशा मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है|सैनिटाइजर्स की व्यवस्था अनिवार्य रूप से रखने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश गृह विभाग द्वारा जारी किए गए हैं|संक्रमण से बचने के लिए एहतियात बरतते हुए सामाजिक जिम्मेदारी के साथ-साथ मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन निश्चित रूप से करने की अपील आमजनों से किया है|

0Shares