मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग डेढ़ घंटे के हवाई सर्वेक्षण के उपरांत दरभंगा हवाइ अड्डा से सीधे उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय मखनाही में स्थापित बाढ़ राहत शिविर एवं सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया|उन्होंने आपदा राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत कर वहां उपलब्ध करायी जा रही व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली,रसोईघर, चिकित्सकीय सुविधाओं,आवासित कमरों का मुख्यमंत्री ने जायजा लेने के स्थ ही भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया,बच्चों के बीच बिस्कुट भी वितरित किये|मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रति दिन शिविर में रह रहे लोगों को काढ़ा भी उपलब्ध दें,केंद्र पर निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी दरभंगा ने बताया कि यहां रह रहे सभी परिवारों के खाते में 6 हजार रूपये की दर से जीआर की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित कर दी गई है|इस केंद्र पर 15 परिवार आवासित हैं और 709 लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं,टेक होम के माध्यम से अन्य प्रभावित लोगों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है|मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि शिविर में रह रहे सभी लोगों का एंटीजन टेस्ट और आरटीपीसीआर टेस्ट जरुर करावें,लोगों की अच्छी तरह से देखभाल की जाय|उन्होंने जिलाधिकारी दरभंगा को दरभंगा एयरपोर्ट की चाहारदीवारी को ऊंचा कराने का निर्देश देते हुए कहा कि यह एयरपोर्ट की सुरक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है|निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी, विधायक संजय सर्राफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव दीपक कुमार,आपदा प्रबंधन विभाग सह स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत,मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार,जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस,दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मयंक बड़बड़े, दरभंगा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अजिताभ कुमार, जिलाधिकारी त्यागराजन एस.एम, वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे|

 

0Shares